New Update
RCB: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में कई बड़े उलटफेर देखने को मिल सकते हैं। अभी तो नीलामी होने में 4/5 महीने का समय शेष है लेकिन खबरों का बाजार गरम है। हाल ही में खबर आई थी कि ऋषभ पंत दिल्ली को छोड़ चेन्नई सुपर किंग्स का हाथ थाम सकते हैं। तो केएल राहुल लखनऊ सुपर जाइनट्स से हटकर आरसीबी के साथ दोबारा आ सकते हैं। जहां से उनकी शुरुआत हुई थी, अब राहुल के साथ एक और खिलाड़ी की बेंगलुरू (RCB) में वापसी के कयास लगाए जा रहे हैं।
RCB नहीं छोड़ना चाहेगी कोई कसर
- 17 साल बीत गए लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के हाथ ट्रॉफी नहीं आई है।
- जर्सी बदल गई नाम बदल गया लेकिन भाग्य नहीं बदला। लेकिन अब आईपीएल 2025 में प्रबंधन बड़ी नीलामी का फायदा उठाकर कई बड़े दांव खेल सकता है।
- केएल राहुल का आरसीबी में आना तो लगभग तय हो चुका है। खबर ये भी है कि अब युजवेन्द्र चहल की भी बेंगलुरू में घर वापसी हो सकती है। जो की फिलहाल राजस्थान रॉयल्स के साथ है।
चहल को RCB ने दी बधाई
- आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज युजवेन्द्र चहल (Yuzvendra Chahal) अपनी फ्रेंचाईजी बदल सकते हैं।
- साल 2021 के सीजन के बाद से आरसीबी से अलग हुए चहल के प्रदर्शन में कोई कमी नहीं है। आखिरी सीजन में उन्होंने 15 मैचों में 18 विकेट लिए थे।
- यानि की 33 साल के चहल को अपने खेमे में शामिल करने के लिए आरसीबी आतुर हो सकती है। आज यानि 23 जुलाई को ये स्पिनर अपना जन्मदिन भी मना रहा है।
- जिस पर आरसीबी ने बधाई भी दी है, जिससे तार जोड़े जा सकते हैं कि वो अपनी पुरानी फ्रेंचाईजी में लौट सकते हैं।
युजवेन्द्र चहल और RCB का रिश्ता
- युजवेन्द्र चहल ने भी अपने कई इंटरव्यू में बोला है कि आरसीबी बतौर फ्रेंचाईजी उनके दिल के करीब है।
- जब 2022 में राजस्थान रॉयल ने उन पर 6 करोड़ दांव खेला था तो बेंगलुरू की ओर से एक भी बार बोली नहीं लगाई थी। यहां से रिश्तों में दरार आना शुरू हो गई थी।
- लेकिन अब हालात बदले हुए नजर आते हैं। आरसीबी चाहेगी कि उनके इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज की दोबारा एंट्री की जाए जिसने चिन्नास्वामी के छोटे से मैदान पर भी बल्लेबाजों का टिकना मुश्किल कर रखा था।
- बता दें कि ने आरसीबी के लिए 113 मैच खेले थे। जिसमें 139 विकेट हासिल किये थे।
यह भी पढ़ें - ऋषभ पंत को लेने के लिए इन 3 दिग्गजों को रिलीज कर देगी चेन्नई सुपर किंग्स, ‘कप्तान’ का भी लिस्ट में शामिल