पूरी तरह साफ़ हुई सेमीफाइनल की तस्वीर, टीम इंडिया सहित क्वालीफाई में पहुंचीं यह 4 टीम, तो ये 6 टीम हुई बाहर

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
ICC ODI World Cup 2023

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC ODI World Cup 2023) का कारवां अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंचने वाला है। टूर्नामेंट के आधे से ज्यादा मुकाबले खेले जा चुके हैं। भारत में खेले जा रहे विश्व कप में अब तक काफी रोमांचक मुकाबले देखने को मिले हैं। जहां अफगानिस्तान जैसे टीम ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया, तो वहीं इंग्लैंड टीम के लिए मौजूदा संस्करण बेहद ही निराशाजनक रहा।

इसी बीच आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC ODI World Cup 2023) के सेमीफाइनल की तस्वीरें अब साफ होती हुई नजर आ रही है। चलिए इस लेख के जरिए जानते हैं कि भारत के अलावा और कौन-सी नॉक-राउंड के लिए क्वालीफाई कर सकती है?

World Cup 2023 सेमीफाइनल के लिए ये टीम कर सकती है क्वालीफाई

ICC ODI World Cup 2023

15 नवंबर को आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाना है, जबकि दूसरा नॉकआउट मैच 16 नवंबर को होगा। जहां टीम इंडिया ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है, वहीं अभी शेष तीन टीमों का खुलासा होना बाकी है। ऐसे में आज इस आर्टिकल में हम आपको उन तीन टीमों के बारे में बताने जा रहे हैं जो सेमीफाइनल में जगह बना सकती हैं।

भारत के बाद सेमीफाइनल में जगह दक्षिण अफ्रीका बना सकती है। टीम ने अभी तक दो ही मुकाबले गंवाए हैं, जिसकी वजह से वह दूसरे स्थान पर है। अगर साउथ अफ्रीका अपना अगला मैच जीत जाती है तो वह सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। 10 पॉइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर काबिज ऑस्ट्रेलिया टीम के भी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के अगले चरण पर जाने की संभावना है। हालांकि, इसके लिए उसको अपनी सभी मुकाबले जीतने होंगे।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

पाकिस्तान का भी World Cup 2023 सेमीफाइनल में जाना है तय

publive-image

गौरतलब है कि चौथे स्थान की न्यूजीलैंड टीम और पांचवें स्थान की पाकिस्तान के बीच आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 सेमीफाइनल (World Cup 2023 Semifinal) का टिकट हसिक करने की होड़ जारी है। अगर कीवी टीम अपनी सारे मुकाबले जीत जाती है, तो वो ये टिकट अपने नाम कर लेगी। न्यूजीलैंड का अगला मुकाबला श्रीलंका के साथ होना है। दूसरी ओर, पाकिस्तान इंग्लैंड के खिलाफ भिड़ंत गंवा देती है तो वो सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी।

हालांकि, अफगानिस्तान के पास भी सेमीफाइनल में जाने का सुनहरा मौका है। दरअसल, अफ़गान टीम को ऑस्ट्रेलिया और अफ्रीका के साथ दो मैच खेलने हैं। अगर अफगानिस्तान ये दोनों मुकाबले अपने नाम कर लेगी तो वह सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। लेकिन इसकी वजह से न्यूजीलैंड और पाकिस्तान का टूर्नामेंट जीतने का सपना टूट जाएगा।

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

indian cricket team Pakistan Cricket Team World Cup 2023