हार्दिक तो यूं ही है बदनाम, 3 साल से मुंबई इंडियंस को चूना लगा रहा है ये खिलाड़ी, फिर भी नहीं होता बाहर 

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Hardik Pandya तो यूं ही है बदनाम, 3 साल से मुंबई इंडियंस को चूना लगा रहा है ये खिलाड़ी, फिर भी नहीं होता बाहर 

Hardik Pandya: आईपीएल 2024 से पहले मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पंड्या को कप्तान बनाया था. हालांकि वे इस सीज़न खराब कप्तानी के अलावा बतौर खिलाड़ी भी निराश प्रदर्शन करते हुए देखे गए. पंड्या कप्तानी के अलावा बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी में भी उम्मीद से ज्यादा खराब प्रदर्शन किया.

उन्होंने अब तक 11 मैच में 19.80 की औसत से केवल 198 रन और 8 विकेट चटकाए हैं. हालांकि हार्दिक पंड्या के अलावा भी मुंबई इंडियंस में एक खिलाड़ी मौजूद है, जो तीन साल से टीम के लिए खराब प्रदर्शन कर रहा है. लेकिन सैलरी के मामले में ये खिलाड़ी रोहित शर्मा को पीछे छोड़ता है.

Hardik Pandya के अलावा इस खिलाड़ी का निराश प्रदर्शन

  • मुंबई के लिए खराब प्रदर्शन केवल हार्दिक पंड्या ही नहीं बल्कि ईशान किशन (Ishan kishan)भी कर रहे हैं. हार्दिक के लिए तो ये सीज़न काफी खराब रहा है, लेकिन ईशान पिछले तीन साल से मुंबई के लिए औसतन प्रदर्शन कर रहे हैं.
  • इस सीज़न भी ईशान का बल्ला बेहद खामोश है. आरसीबी के खिलाफ इस सीज़न एक अर्धशतक लगाने के बाद उनका बल्ला अब तक बड़ी पारी खेलनो को तरस रहा है. वे पिछली 6 पारियों में एक भी अर्धशतक नहीं जमा पाए हैं.
  • हालांकि फीस के मामले में वो मुंबई इंडियंस से 15.25 करोड़ रुपये लेते हैं, जोकि रोहित शर्मा से भी ज्यादा है. रोहित को एक सीज़न के लिए 15 करोड़ रुपये मिलते हैं.

निराश रहा है साल 2021 से 2023

  • साल 2021 में मुंबई की ओर से अब तक 10 मैच खेलने का मौका मिला. लेकिन उन्होंने 26.77 की औसत के साथ केवल 241 रन बनाए थे.
  • इसके बाद साल 2022 में उन्होंने 14 मैच में 32.15 की साधाऱण औसत के साथ 418 रन बनाए. वहीं साल 2023 में भी उनके बल्ले से खासा कमाल नहीं हो सका.
  • ईशान ने इस सीज़न 16 मैच में 30.27 की औसत के साथ 454 रन बनाए थे. फीस के हिसाब से ईशान किशन का ये प्रदर्शन काफी फीक है.

ऐसा रहा है हालिया प्रदर्शन

  • लगातार 3 साल खराब प्रदर्शन करने के बाद भी ईशान किशन किशन इस सीज़न खासा कमाल नहीं कर पाए हैं. उनकी आखिरी पांच पारियां 13,32,20,0और 8 रन हैं.
  • अब तक खेले गए 11 मैच में 23.36 की औसत के साथ 257 रनों को अपने नाम किया है, जिसमें 1 अर्धशतक शामिल है. लगातार 3 सीज़न औसतन प्रदर्शन करने के बाद भी वे इस सीजन कमाल नहीं दिखा पाए.लगातार औसतन प्रदर्शन करने के बाद भी मुंबई इंडियंस उन्हें रिलीज़ नहीं करती है.

ये भी पढ़ें:  IPL 2024 के बीच टीम इंडिया को लगा झटका, टेस्ट रैंकिंग में दुश्मन टीम ने दिया गहरा जख्म, फाइनल से हो सकती है छुट्टी!

hardik pandya Mumbai Indians ISHAN KISHAN IPL 2024