Delhi Capitals
Delhi Capitals
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

दिल्ली कैपीटल्स (Delhi Capitals) की टीम ने आईपीएल में अब तक कोई बड़ा धमाका नहीं किया है जिसके चलते अभी तक डीसी ने एक भी बार आईपीएल का खिताब नहीं जीता है। आईपीएल 2025 से पहले एक बार फिर से मेगा ऑक्शन होने वाला है। तो इस बार दिल्ली की टीम जरूर एक बेहतरीन टीम बनाना चहेगी। 

मेगा ऑक्शन में इस बार कई बड़े खिलाड़ी नजर आएंगे तो ऐसे में दिल्ली कैपीटल्स के पूरा मौका होगा की एक बार फिर से नई टीम खड़ी कर के खिताब पर कब्जा कर सकती है। बीसीसीआई की तरफ से जारी हुई नई रीटेंशन पॉलिसी के तहत हर टीम 5 खिलाड़ियों को टीम में रीटेन कर सकती है। ऐसे में चलिए एक(Delhi Capitals) नजर डालते हैं कि ऋषभ पंत की कप्तानी में खेलने वाली दिल्ली कैपीटल्स इस बार रीटेंशन पॉलिसी के तहत दाव लगा सकती है। 

यह भी पढ़िए- IPL 2025 के लिए इन 5 खिलाड़ियों को रिटेन करने वाली है RCB, 41 गेंदों में शतक जड़ने वाला लिस्ट में शामिल

ऋषभ पंत के अलावा किसे रखेगी Delhi Capitals

मेगा ऑक्शन से पहले सामने आए आईपीएल 2025 के लिए रीटेंशन के नियमों के मुताबिक हर टीम 5 खिलाड़ियों को रीटेन कर सकती है लेकिन उसी हिसाब से उसके लिए पैसे भी खर्च करने पड़ेंगे। ऐसे में दिल्ली कैपीटल्स (Delhi Capitals) सबसे पहले कप्तान ऋषभ पंत को जरूर रीटेन करेगी।

पंत ने पिछले सीजन में इंजरी के बाद वापसी करते हुए सानदार खेल दिखाया था। आईपीएल 2024 में खेले 13 मैचों में उन्होंने 446 रन बनाए थे, जिसमें उनका औसत 40 से ज्यादा का था। लेकिन पंत के अलावा 4 और खिलाड़ी कौन से हो सकते हैं जिन्हें दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) रीटेन किया जा सकता है। आइए जानते हैं…

कुलदीप यादव

ऋषभ पंत के अलावा दिल्ली कैपीटल्स (Delhi Capitals) कुलदीप यादव को रीटेन कर सकती है। दाएं हाथ के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव की चीम में भूमिका अपने आप में ही बहुत अहम होगी। टी20 मैचों में स्पिन गेंदबाज अहम भूमिका निभाते हैं। आईपीएल 2024 में उनके प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 11 मैचों में 16 विकेट अपने नाम किए थे। उनके शानदार फ़र्म में होने के चलते दिल्ली उन्हें जरूर रीटेन करना चाहेगी। 

Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse