अनुष्का शर्मा के फैंस का लंबा इंतजार हुआ खत्म, एक्ट्रेस ने छोटे 'किंग कोहली' की दिखाई पहली झलक
Published - 09 Aug 2024, 08:24 AM

Table of Contents
विराट कोहली (Virat Kohli) और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) क्रिकेट की सबसे खूबसूरत और चर्चित जोड़ियों में से एक हैं. किंग कोहली और बॉलीवुड एक्ट्रेस किसी ना किसी वजह से लाइम लाइट में बनीं रहती है. विराट इस साल दूसरे बच्चे के पिता बनें.
उन्होंने अकाय कोहली के रूप में बेटे को जन्म दिया. हालांकि, उन्होंने अभी तक बेटे की झलक किसी को नहीं दिखाई है. मगर, विराट के समर्थक छोटें किंग कोहली की झलक पाने के लि बेताब रहते हैं. वहीं अनुष्का शर्मा ने बेटे की तस्वीर सोशल मीडिया पर सांझा की.
Anushka Sharma ने शेयर की अकाय कोहली की फोटो
- अनुष्का शर्मा ((Anushka Sharma) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह सोशल मीडिया पर परिवार से जुड़ी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं.
- उन्होंन हाल ही में अकाय विराट कोहली की तस्वीर फोटो इंस्टाग्राम पर स्टोरी के रूप में लगाई.
- हालांकि, इस बार भी फैंस को छोटे किंग कोहली की चेहरा नहीं देखने को मिला. जिसका वह पिछले 6 महीनों से इंतजार रहे थे.
- बता दें कि अनुष्का ने बेटे कि जिस फोटों को शेयर किया है. उसमें केवल अकाय के हाथ दिखाई दे रहे हैं.
- उनके पास एक ट्रे में ढेर सारी आईस्क्रीम रखी हुई हैं.
इंग्लैंड में पिता के साथ नजर आए थे अकाय
- टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जिताने के बाद विराट कोहली लंदन के लिए रवाना हो गए थे. उनका परिवार लंबे समय से लंदन में रह रहा है. अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) अपना अधिकांश समय वही बिताती है.
- इसलि ब्रैक मिलने पर विराट कोहली भी लंदन में अपने परिवार के साथ समय बिताते हैं. उस दौरान एक फोटो सामने आई थी. जिसमें विराट अपने बेटे के साथ मार्केट में घुमते हुए नजर आएं थे.
इस वजह से अपने बच्चों को रखते हैं कैमरे की नजर से दूर
- इस पॉवरफुल कपल विराट कोहली (Virat Kohli) और अनुष्का शर्मा ((Anushka Sharma) ने अपने बच्चों को कैमरे की नजर से दूर रखते हैं.
- कई बार एयरपोर्ट पर कैमरान में वामिका और अकाय की तस्वीरें लेना चाहिए. लेकिन, विराट कैमरान से बिनती करते हुए नजर आए कि प्लीज फोटो ना ले.
- बता दें कि बच्चों की तस्वीरे ना दिखाने का फैसला विराट का नहीं बल्कि अनुष्का शर्मा का है. यह खुलासा उनके करीबी दोस्त आमिर अली ने किया था.
यह भी पढ़ें: कुमार संगाकारा ने कर दी भविष्यवाणी, कोहली नहीं बल्कि ये खिलाड़ी तोड़ेगा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड
Tagged:
Akaay Kohli anushka sharma Virat Kohli