"कोई देश भारत की अनदेखी...", Ramiz Raja की खोखली धमकी पर अनुराग ठाकुर ने किया पलटवार, दिया करारा जवाब

author-image
Mohit Kumar
New Update
Anurag Thakur and Ramiz Raja

भारत और पाकिस्तान के बीच इन दिनों क्रिकेट के मामलों को लेकर ठनी हुई है । पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के कर्ता धरता रमीज राजा (Ramiz Raja) ने बीते शुक्रवार को एक अटपटा बयान देते हुए कहा कि अगर टीम अगले साल एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं आएगा तो पाकिस्तान की टीम भी वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत नहीं आएगी। इस मामले को लेकर माहौल गरमाया ही हुआ था कि भारत सरकार के खेल मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) की ओर से भी रमीज राजा को तीखे शब्दों में जवाब दिया गया है।

Jay Shah के बयान से तिलमिलाए हैं Ramiz Raja

Ramiz Raja hits back at Jay Shah for Asia Cup 2023 comments

दरअसल, एशिया कप 2023 की मेजबानी कागजों पर फिलहाल पाकिस्तान को सौंपी गई है। लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच खराब रिश्ते होने के कारण साल 2009 के बाद से ही एशिया कप का आयोजन इन दोनों मुल्कों में नहीं किया गया है। साल 2023 का शेड्यूल आने के बाद से कयास लगाए जा रहे थे कि टीम इंडिया एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान जाएगी।

लेकिन एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष की हैसियत से जय शाह (Jay Shah) ने बयान दिया कि टूर्नामेंट का आयोजन पाकिस्तान के अलावा बाहर भी किया जा सकता है और टीम इंडिया पाकिस्तान किसी भी सूरत में नहीं जाएगी। जिसके जवाब में रमीज राजा (Ramiz Raja) ने धमकी भरे अंदाज में कहा,

“अगर पाकिस्तान अगले साल भारत में होने वाले वर्ल्ड कप में हिस्सा नहीं लेता है, तो इसे कौन देखेगा? हम पूरी तरह से क्लियर हैं। अगर टीम इंडिया एशिया कप खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं आएगी तो हम भी वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत नहीं जाएंगे। अगर वे नहीं आते हैं तब वो हमारे बिना वर्ल्ड कप खेल सकते हैं।”

यह भी पढ़ें“जिम्बाब्वे से हारने वाले मुंह बंद रखें”, Ramiz Raja की वर्ल्ड कप 2023 में भारत नहीं आने की धमकी हुई फुस्स, भारतीय फैंस ने जमकर किया ट्रोल

Anurag Thakur ने Ramiz Raja को दिया जवाब

Anurag Thakur reply to Ramiz Raja for his statements of not coming India for next one day World Cup Ramiz Raja के बयान पर केंद्रीय मंत्री Anurag Thakur का पलटवार, बोले- 'भारत को कोई नहीं कर सकता अनदेखा'

गौरतलब है कि बीते कुछ मुकाबलों में भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली है। अपनी इस कामयाबी पर इतराते ही रमीज राजा बड़े बोल बोलते हुए नजर आते हैं। लेकिन अबकी बार उनके बयान का पलटवार करते हुए भारत के खेल मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने कड़े शब्दों में उनकी बात का पलटवार करते हुए समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत के दौरान कहा,

"सही समय का इंतजार करें। खेल की दुनिया में भारत एक बड़ी ताकत है और कोई भी देश भारत की अनदेखी नहीं कर सकता।"

यह भी पढ़ें - भारतीय फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी! Jasprit Bumrah जल्द ही इस अहम सीरीज से करेंगे वापसी, BCCI सूत्र ने की पुष्टि

bcci Ramiz Raja jay shah anurag thakur