Team India को अगले महीने साउथ अफ्रीका दौरे पर जाना है। लेकिन साउथ अफ्रीका में फैले कोरोना वायरस के नए वैरिएंट को लेकर पूरी दुनिया में कोहराम मचा हुआ है। ऐसे में कोई भी टीम वहां दौरे पर जाने से पहले विचार कर रही है। इस बीच भारत के खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने BCCI को सलाह दी है कि टीम को दौरे पर भेजने से पहले उन्हें सरकार से बातचीत करनी चाहिए। हालांकि अभी इस दौरे के प्रोग्राम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
BCCI को दी सलाह
भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के साथ खेली जा रही टेस्ट सीरीज के खत्म होने के बाद साउथ अफ्रीका दौरे के लिए उड़ान भरनी है। लेकिन इससे पहले WHO ने शुक्रवार को दुनिया भर के देशों को चेतानवी जारी करते हुए कहा कि साउथ अफ्रीका में कोविड-19 का नया वेरिएंट B.1.1.529 मिला है। इसे ओमीक्रॉन नाम दिया गया है और ये बहुत ही खतरनाक है। खेल मंत्री ने यूपी के बागपत में न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा,
' न केवल बीसीसीआई, बल्कि हर बोर्ड को भी टीम को उस देश(साउथ अफ्रीका) में भेजने से पहले भारत सरकार से परामर्श करना चाहिए जहां एक कोविड -19 का नया वेरिएंट सामने आया है। टीम को उस देश में भेजना सही नहीं है जहां खतरा है, अगर BCCI हमसे सलाह लेना चाहता हे तो हम उस पर विचार करेंगे।'
साउथ अफ्रीका दौरे पर जाएगा भारत?
जब से साउथ अफ्रीका में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट B.1.1.529 मिला है, जिसे ओमीक्रॉन के नाम से जाना जा रहा है। तब से पूरी दुनिया में एक बार फिर हडकंप मच गया है। ऐसे में BCCI का भारतीय टीम को दौरे पर भेजना खतरे से खाली नहीं होगा। लेकिन अब तक बीसीसीआई की तरफ से शेड्यूल को टालने या रद्द करने को लेकर कोई फैसला सामने नहीं आया है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा,
‘जब तक हमें क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (CSA) से वहां की स्थिति का पता नहीं चल जाता तब तक हम अपने अगले कदम के बारे में नहीं बता पाएंगे। वर्तमान कार्यक्रम के अनुसार भारतीय टीम को मुंबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज समाप्त होने के बाद 8 या 9 दिसंबर को रवाना होना है।’
17 दिसंबर से शुरु होनी है सीरीज
नए वैरिएंट के सामने के सामने आने के बाद साउथ अफ्रीका दौरे पर गई नीदरलैंड की टीम को उनके बोर्ड ने वापस घर बुला लिया। हालांकि जल्द ही BCCI इसपर फैसला सुना सकता है, क्योंकि हमेशा बोर्ड द्वारा ये स्पष्ट कहा गया है कि खिलाड़ियों का स्वास्थ्य और सुरक्षा उनके लिए सर्वोपरि है।
भारत को 17 दिसंबर से शुरू होने वाले लगभग 7 सप्ताह के दौरे पर 3 टेस्ट, 3 वनडे और 4 टी20 मैच खेलने हैं। मौजूदा समय में इंडिया ए और साउथ अफ्रीका के बीच रेड बॉल की सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के तीन में से दो मैच अभी बाकी हैं।