RCB के इस फ्लॉप खिलाड़ी को लोग बुलाते है गुड़गांव का गिलक्रिस्ट, नाम जानकर माथा पीट लेंगे आप

Published - 01 Sep 2024, 09:01 AM

RCB के इस फ्लॉप खिलाड़ी को लोग बुलाते है गुड़गांव का गिलक्रिस्ट, नाम जानकर माथा पीट लेंगे आप

RCB: क्रिकेट की दुनिया में सबसे महान विकेटकीपर की बात की जाती है तो महेंद्र सिंह धोनी और ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट का नाम टॉप पर आता है. दोनों खिलाड़ियों को विकेट के पीछे बिजली की रफ्तार से स्टंप करते हुए देखा गया है. वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) के युवा खिलाड़ी ने IPL 2025 से पहले एक बड़ा खुलासा किया. जिसे जानने के बाद भी आप भी अपनी हसीं नहीं रोक पाएंगे.

RCB के विकेटकीपर ने किया बड़ा खुलासा

  • रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज अनुज रावत को आईपीएल में कोई खास कमाल नहीं कर पाए हैं
  • पिछले साल भी इपने प्रदर्शन से निराश किया. लेकिन,अनुज ने IPL 2025 से पहले उन्होंने NDTV से बात करते हुए कहा,

"मुझे एडम गिलक्रिस्ट बहुत पसंद हैं, प्रशंसकों का मुझे गुड़गांव गिलक्रिस्ट कहना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है."

फैंस ने उड़ाया मजाक

  • अनुज रावत ने पिछले साल विराट कोहली की टीम RCB के लिए 5 मैच खेले थे. जिसमें खराब प्रदर्शन के चलते सिर्फ 24.50 की औसत से 98 रन ही बना सके. उनके खराब प्रदर्शन से की वजह से IPL 2025 में रिलीज किया जा सकता है.
  • लेकिन उन्होंने खुद की तुलना महान खिलाड़ी एडम ग्रिलक्रिस्ट कर दी और तो फैंस भी उनकी खींचाई करने में कोई कमी नहीं छोड़ी.
  • एक यूजर ने लिखा, ''आप कौन है और आपके फैंस है क्या''? वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ''भाई साहेब मजाक में कहते हैं यह तो सीरियस ले रहा है.''

Anuj का कुछ ऐसा रहा है किरयर

  • अनुज रावत की शुरूआत दिल्ली से हुई है. उन्होंने फर्स्ट क्रिकेट में डेब्यू दिल्ली की ओर से ही किया और अंडर-19 में दिल्ली की ओस सिलेक्शन हुआ.
  • फर्स्ट क्लास में 31 मैच खेले हैं. जिसमें 29.08 की औसत से 1338 रन बनाए हैं. जिसमें 3 शतक और 4 अर्धशतक शामिल है.
  • वहीं आईपीएल की बात करें तो साल 2020 में राजस्थान ने खरीदा था. वहीं साल 2-2022 में RCB में एंट्री हो गई.
  • रावत ने आईपीएल में 24 मैच खेले हैं. जिसमें 19.88 की औसत से 398 रन बनाए हैं. जिसमें 1 अर्धशतक शामिल है.

यह भी पढ़े: IND vs BAN सीरीज से पहले आई बुरी खबर, एमएस धोनी के सबसे बड़े करीबी खिलाड़ी ने अचानक लिया संन्यास

Tagged:

IPL 2025 Anuj rawat RCB
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.