कोच के तौर पर सबसे ज्यादा कमाई करने के मामले में आगे हैं रवि शास्त्री है, टॉप-6 में शामिल हैं ये 5 नाम

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Annual contract-ravi shastri

दुनिया की सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कही जाने वाली बीसीसीआई हर साल अपने खिलाड़ियों को सालाना कॉन्ट्रैक्ट (Annual contract) देती है. इसके लिए हर साल लिस्ट भी अपडेट की जाती है. इसी तरह से भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री (ravi shastri) को भी सालाना भारी-भरकम सैलरी दी जाती है. आज इस रिपोर्ट में हम उन 6 देशों के कोच के बारे में आपको बताने जा रहे हैं. जो कमाई के मामले में टॉप-6 में शामिल हैं.

रवि शास्त्री

Annual contract

दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने के मामले में टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री (ravi shastri) का नाम शामिल है. जी हां टॉप-6 की लिस्ट में उनका नाम शीर्ष पर है. जिन्हें बीसीसीआई अच्छी खासी मोटी रकम हर साल अदा करती है. दरअसल भारतीय क्रिकेट बोर्ड उन्होंने सालाना सैलरी के तौर पर करीब 9.5-10 करोड़ रुपये देती है.

साल 2014 में उन्हें टीम इंडिया के निदेशक की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. इसके बाद साल 2017 में अनिल कुंबले के बाद उन्हें टीम का कोच बनाया गया. रवि शास्त्री के कोचिंग में अब तक भारतीय टीम ने तीनों ही प्रारूपों में झंडे गाडे हैं. वो चाहे विदेशी सरजमीं पर हो या फिर अपनी धरती पर हो.

जस्टिन लैंगर

publive-image

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लैंगर (Justin Langer ) शामिल हैं. जिन्हें क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) इस पद के लिए काफी अच्छी रकम अदा करती है. जस्टिन को सालाना कॉन्ट्रैक्ट (Annual contract) के मुताबिक क्रिकेट बोर्ड 4.67 करोड़ सैलरी के तौर पर देती है. साल 2018 में उन्हें पहली बार बल्लेबाज के तौर पर कोच की जिम्मेदारी दी गई थी. इस दौरान डैरेन लेहमैन पर गेंद से छेड़छाड़ करने का आरोप लगा था. जिसके बाद उन्होंने इस पद से इस्तीफा दे दिया था.

क्रिस सिल्वरवुड

publive-image

तीसरे नंबर पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टॉप-5 लिस्ट में इंग्लैंड के कोच क्रिस सिल्वरवुड (Chris Silverwood) का नाम आता है. जिन्हें इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड हर साल 4.65 करोड़ रुपये सैलरी के तौर पर देती है. उनके नेतृत्व में इंग्लैंड टीम ने काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया है. हाल ही में न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया को भी शिकस्त दी थी.

मिकी आर्थर

publive-image

सबसे ज्यादा कमाई करने वाले कोच की इस लिस्ट में चौथे स्थान पर श्रीलंका के कोच मिकी आर्थर (Mickey Arthur) का नाम शामिल है. उन्हें सालाना कॉन्ट्रैक्ट (Annual contract) के हिसाब से हर साल बोर्ड सैलरी के तौर पर 3.44 करोड़ रुपये अदा करती है. हालांकि इससे पहले मिकी आर्थर पाकिस्तान टीम के कोच थे. बीते 4 साल के अंदर श्रीलंका ने 9 कप्तान बदले हैं. इस समय कॉन्ट्रैक्ट की वजह से कुछ खिलाड़ी बोर्ड के खिलाफ भी हो गए हैं.

मिस्बाह उल हक

publive-image

इस लिस्ट में 5वें नवंबर पर पाकिस्तान के टीम के कोच मिस्बाह उल हक (Misbah-ul-Haq) का नाम आता है. जिन्हें हर साल पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड सालाना कॉन्ट्रैक्ट (Annual contract) के मुताबिक सैलरी के तौर पर करीब 1.79 करोड़ रुपये देती है. कोच के पद से मिकी आर्थर के हटने के बाद 46 साल के पूर्व क्रिकेटर मिस्बाह उल हक को ये जिम्मेदारी सौंपी गई थी.

गैरी स्टीड

publive-image

इस लिस्ट में 6 नंबर पर बात करें तो न्यूजीलैंड टीम के कोच गैरी स्टीड (Gary Stead) का नाम आता है. जिन्हें हर साल 1.73 करोड़ रुपये सालाना सैलरी के तौर पर दिया जाता है. उनके नेतृत्व में न्यूजीलैंड टीम साल 2019 में वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में भी पहुंची थी और यहां तक कि लगभग जीत भी चुकी थी. लेकिन ट्रॉफी हाथ में आते-आते रह गई थी. अब न्यूजीलैंड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी पहुंच चुकी है.

रवि शास्त्री मिस्बाह उल हक जस्टिन लैंगर