'जीत के लिए 8 गेंदबाजों का खेलना जरूरी', वर्ल्ड कप में अनिल कुंबले ने 3 गेंदबाज और इन 6 ऑलराउंडर को उतारने का दिया सुझाव

author-image
Nishant Kumar
New Update
anil kumble say yashasvi jaiswal shreyas iyer rohit sharma can bowl but we never seen

Anil Kumble: टीम इंडिया फिलहाल श्रीलंका में एशिया कप 2023 खेल रही है, लेकिन रोहित शर्मा एंड कंपनी का असली मिशन वर्ल्ड कप 2023 है. मालूम हो कि वर्ल्ड कप 2023 अगले महीने 5 अक्टूबर से शुरू होने वाला है. इसे लेकर भारत ने भी अपने 15 सदस्यीय दल की घोषणा कर दी है. हालांकि, पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले को इस टीम में एक बड़ी कमी नजर है.

अनिल कुंबले ने गिनाई कमियां

publive-image

अनिल कुंबले (Anil Kumble) ने कहा कि 2019 विश्व कप के बाद से टीम इंडिया को लगातार एक चीज की कमी खल रही है, लेकिन इसे लेकर कोई काम नहीं किया गया है. कुंबले का मानना है कि टीम इंडिया को वनडे इंटरनेशनल में एक बैटिंग ऑलराउंडर की जरूरत है. टीम में हार्दिक पंड्या और रवींद्र जड़ेजा मौजूद हैं, लेकिन टॉप ऑर्डर में एक ऐसा बल्लेबाज होना चाहिए जो गेंदबाजी भी कर सके. शुभमन गिल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव सभी विशेषज्ञ बल्लेबाज के रूप में खेलते हैं।

गेंदबाजी का कोई विकल्प नहीं

Anil K india

ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर अनिल कुंबले (Anil Kumble)ने टीम इंडिया पर बातचीत करते हुए कहा,

"पिछले विश्व कप की एक समस्या जिस पर ध्यान दिया जाना चाहिए था. मैं वनडे विश्व कप के बारे में बात कर रहा हूं. वह यह है कि हमें अधिक ऑलराउंडरों की जरूरत है. जिस पर कभी ध्यान नहीं दिया गया. आपके पास ऐसे बल्लेबाज नहीं हैं जो गेंदबाजी कर सकें और आपको इस तरह का विकल्प दे सकें. जो गेंदबाज आपके लिए अच्छी बल्लेबाजी कर सकते हैं, वह अलग बात है. लेकिन अगर आपके पास ऐसे बल्लेबाज हैं जो गेंदबाजी भी कर सकते हैं, तो इससे आपको बल्लेबाजी क्रम में गहराई मिलती है."

दिग्गज के इस बयान पर गौर किया जाए तो वर्ल्ड कप में भारत को जीत के लिए कुल 8 गेंदबाजों के साथ उतरना होगा. जिसमें हार्दिक पांड्या, रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और शार्दुल ठाकुर शामिल होंगे. जो गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी में भी खतरनाक प्रदर्शन कर सकते हैं.

अनिल कुंबले ने रोहित की बातों का जिक्र किया

अनिल कुंबले (Anil Kumble) ने एशिया कप और वर्ल्ड कप के लिए टीम का ऐलान करते वक्त रोहित शर्मा की कही बात का जिक्र किया. आपको बता दें कि रोहित शर्मा ने कहा था कि आप ऐसे खिलाड़ियों को रातों-रात तैयार नहीं करते हैं. इस पर कुंबले ने कहा,

"हां आपको ऐसे खिलाड़ी तैयार करने होंगे, आपके पास चार साल थे. आपको ऐसे खिलाड़ियों को निर्देश देने होंगे, मुझे पता है कि यशस्वी जयसवाल लेग ब्रेक गेंदबाजी कर सकते हैं. लेकिन मैंने उन्हें शायद ही कभी किसी मैच में गेंदबाजी करते हुए देखा हो. श्रेयस अय्यर भी गेंदबाजी करते हैं, लेकिन मैंने उन्हें कभी गेंदबाजी करते नहीं देखा."

अनिल कुंबले (Anil Kumble)ने रोहित शर्मा के बारे में भी कहा,

"रोहित पहले गेंदबाजी करते थे, उनका कंधा खिसक गया है. मुझे पता है कि उन्हें कोई समस्या है और वह गेंदबाजी नहीं करेंगे. तो फिर वह कौन होगा? आपको शीर्ष बल्लेबाजी क्रम में ऐसे विकल्पों की जरूरत है. अगर इस लाइन-अप में आपके पास ऐसा कोई विकल्प है तो आदर्श स्थिति यह होगी कि नंबर-8 पर रवींद्र जड़ेजा आएं जो फिलहाल नंबर-7 पर आते हैं."

सचिन और सहवाग ने गेंदबाजी में भी योगदान दिया

गौरतलब है कि टीम इंडिया ने अपना आखिरी वनडे वर्ल्ड कप 2011 में जीता था. उस दौरान टीम इंडिया में टॉप ऑर्डर के कई खिलाड़ी थे, जो मौका आने पर गेंदबाजी भी कर सकते थे. सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग टॉप ऑर्डर के खिलाड़ी 2011 वर्ल्ड कप में गेंदबाजी करते नजर आए थे. वहीं, उस दौरान टीम में कई ऑलराउंडर खिलाड़ी थे, जो गेंद और बल्ले से भरपूर योगदान देते नजर आए. आपको बता दें कि इससे भारत की गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में गहराई देखने को मिली थी .

ये भी पढ़ें: VIDEO: विकेट लेने के बाद घमंड में चूर हुए हार्दिक पांड्या, कैच लेने वाले सूर्या के साथ की ऐसी बदतमीजी, भावुक हो गए SKY 

Anil Kumble team india Rohit Sharma shreyas iyer yashasvi jaiswal World Cup 2023