पहलवानों के साथ हो रही बर्बता के समर्थन में खुलकर उतरे अनिल कुंबले, पुलिस प्रशासन को दे डाली खुली चेतावनी!

Published - 31 May 2023, 05:33 AM

पहलवानों के साथ हो रही बर्बता के समर्थन में खुलकर उतरे अनिल कुंबले, पुलिस प्रशासन को दे डाली खुली चे...

पिछले कई दिनों से भारतीय पहलवान कुश्ती संघ के चीफ और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धरना दे रहे हैं। दोनों के बीच विवाद काफी लंबे समय से चल रहा है। ऐसे में हाल ही में पुलिस ने जोर-जबरदस्ती कर इस प्रोटेस्ट को खत्म कराया था। इस बीच कार्रवाई के दौरान पहलवान पुलिस से भिड़ते नजर आए। इसी कड़ी में अब भारतीय टीम के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले ने नराजगी व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें उन्होंने पुलिस को फटकार लगाई।

अनिल कुंबले ने किया पहलवानों के प्रदर्शन का समर्थन

अनिल कुंबले

दरअसल, जब रविवार को पहलवानों और उनके सामर्थकों ने सुरक्षा घेरा तोड़कर महिला ‘महापंचायत’ के लिए नए संसद भवन की ओर बढ़ने की कोशिश की तो दिल्ली पुलिस ने विनेश फोगाट, साक्षी मलिक, बजरंग पूनिया और संगीता फोगाट सहित ओलंपिक और विश्व चैंपियनशिप के पदक विजेताओं को जबरन बस पर बैठा दिया। इस दौरान उनके साथ बदसलूकी भी की गई। ऐसे में पुलिस के इस व्यवहार से पूर्व खिलाड़ी अनिल कुंबले काफी निराश हुए और उन्होंने पोलिस को फटकार लगाते हुए ट्वीट शेयर किया। उन्होंने कहा,

"28 मई को हमारे पहलवानों के साथ बदसलूकी के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ। उचित संवाद से किसी भी बात का समाधान निकाला जा सकता है। हम जल्द से जल्द इसके समाधान की उम्मीद करते हैं।"

यह भी पढ़ें: गुजरात के लिए शतक जड़कर शुभमन गिल ने विराट को दिया श्रेय, तो ‘रुमर ससुर’ सचिन तेंदुलकर को लेकर किया सनसनीखेज खुलासा

बृजभूषण की गिरफ़्तारी के लिए कर रहे हैं पहलवान प्रदर्शन

गौरतलब यह है कि अनिल कुंबले के अलावा ओलंपिक चैंपियन निशानेबाज अभिनव बिंद्रा, भारत के सबसे सफल फुटबॉलर सुनील छेत्री और पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान भी इस कार्रवाई की आलोचना कर चुके हैं। आंदोलनकारी पहलवान कुश्ती संघ के चीफ और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ़्तारी की मांग कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने उन पर एक नाबालिग सहित कई महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है।

यह भी पढ़ें: IPL 2023 के बाद कभी खेलते हुए नजर नहीं आएंगे यह 5 भारतीय दिग्गज, नंबर-3 को माना जाता है मलिंगा से भी घातक

Tagged:

indian cricket team भारतीय क्रिकेट टीम Wrestlers Protest अनिल कुंबले
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.