अनिल कुंबले को अगले सीजन किया जा सकता है पंजाब किंग्स से अलग, ये 3 कारण कर रहे हैं इशारा

author-image
Rahil Sayed
New Update
Anil Kumble

Anil Kumble: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में पंजाब किंग्स का प्रदर्शन ज़्यादा खास नहीं रहा है. पंजाब ने अपने इस सीज़न की शुरुआत तो आरसीबी के खिलाफ जीत के साथ की थी. लेकिन उसके बाद टीम की परफॉर्मेंस में काफी गिरावट देखने को मिली. किंग्स ने इस सीज़न अब तक 10 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से टीम 5 मैच जीतने में सफल हो पाई है. ऐसे में 10 अंक के साथ पंजाब किंग्स पॉइंट्स टेबल में सांतवे पायदान पर बनी हुई है.

हर सीज़न की तरह इस आईपीएल सीज़न में भी पंजाब अपना दमखम नहीं दिखा पाई है. ऐसे में टीम के हेड कोच अनिल कुंबले को भी यह काफी भारी पड़ सकता है. तो आइये जानते हैं 3 कारण जिनकी वजह से पंजाब किंग्स अनिल कुंबले (Anil Kumble) से अपना नाता तोड़ सकती है.

1) कन्सिस्टेंस परफॉर्म करने में टीम हो रही है नाकाम

Anil Kumble-Punjab Kings

आपको बता दें कि पंजाब किंग्स आईपीएल 2022 में कंसिस्टेंसी के साथ परफॉर्म नहीं कर पा रही है. टीम जीत के मोमेंटम को बरकरार रखने में बखूबी नाकाम हो रही है. पंजाब एक मैच जीतती है तो अगला ही मैच हार जाती है. वह कंसिस्टेंसी के साथ परफॉर्म नहीं कर पा रहे हैं.

अगर पंजाब किंग्स को प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करना है तो उन्हें लगातार मुकाबले जीतने होंगे और कंसिस्टेंसी के साथ परफॉर्म करना होगा. लेकिन कोच अनिल कुंबले के नेतृत्व में टीम ऐसा करने में बखूबी नाकाम हुई है. सिर्फ इस सीज़न में ही नहीं बल्कि पिछले सीज़न भी टीम का यही हाल था. ऐसे में फ्रेंचाइजी टीम के इस इनकन्सिस्टेन्सी को देखकर अनिल कुंबले (Anil Kumble) को उनके पद से हटा भी सकती है.

2) फ्लॉप होने के बाद भी प्लेयर्स को टीम में लगातार मौके देना

Shahrukh Khan

पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2022 में फ्लॉप होने के बाद भी अपने खिलाड़ियों को प्लेइंग 11 में लगातार मौका दिया है. जोकि टीम को काफी भारी पड़ा है. आईपीएल मेगा ऑक्शन के दौरान पंजाब ने शाहरुख़ खान पर बड़ा दांव खेला था और उनको मोटी रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया था.

शाहरुख़ खान इस सीज़न में टीम की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए और उन्होंने एक के बाद एक फ्लॉप पारियां खेली. उसके बाद भी पंजाब ने उन्हें टीम से ड्रॉप नहीं किया और टीम लगातार उन्हें मौके देती गई. फिर 7 मैचों के बाद टीम ने शाहरुख को प्लेइंग 11 से बाहर करने का फैसला किया. जोकि काफी देरी के बाद टीम द्वारा लिया गया था.

जो फैसला टीम को 3 मैचों के बाद ही लेलेना चाहिए था वो टीम ने 7 मैचों के बाद लिया. वहीं इंग्लैंड के आक्रामक बल्लेबाज़ जॉनी बेयरस्टो को भी पंजाब फ्लॉप होने के बाद लगातार मौके दे रही है, और उनका यह फैसला भी बार-बार गलत साबित हो रहा है. तो टीम की प्लेइंग 11 में समय के साथ बदलाव ना करने की वजह से अनिल कुंबले (Anil Kumble) से टीम निराश होकर उन्हें हेड कोच के पद से हटा सकती है.

3) प्लेऑफ में क्वालीफाई नहीं कर पा रही पंजाब

Punjab Kings

आपको बता दें कि भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज लेग स्पिनर अनिल कुंबले (Anil Kumble) साल 2020 में पंजाब किंग्स के मुख्य कोच बने थे. उनसे फ्रेंचाइजी की सबसे बड़ी उम्मीद थी कि वो टीम को प्लेऑफ में क्वालीफाई करवाएंगे और उनको आईपीएल का पहला खिताब भी जितवाएंगे.

खिताब तो जीतना दूर की बात है पंजाब पिछले 2 सीज़न में टॉप 4 यानी प्लेऑफ के लिए भी क्वालीफाई नहीं कर पाई है. कुंबले टीम की किस्मत को बदलने में नाकाम रहे हैं. पंजाब किंग्स ने अनिल कुंबले (Anil Kumble) के नेतृत्व में लगातार पिछले 2 सीज़न छठे पायदान पर खत्म किए हैं. कुंबले फ्रेंचाइजी के भरोसे पर खरे नहीं उतर पाए.

आईपीएल 2022 में भी पंजाब किंग्स का प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करना मुश्किल लग रहा है. अगर टीम इस बार भी क्वालीफाई नहीं कर पाई तो शायद यह कुंबले (Anil Kumble) का पंजाब किंग्स के साथ बतौर हेड कोच आखिरी सीज़न हो सकता है.

Anil Kumble PUNJAB KINGS IPL 2022 PBKS