Anil Kumble: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली और अनिल कुंबले के बीच हुए विवाद से पूरा इंडियन क्रिकेट हिल गया था. टीम में काफी दिक्कतें हो रही थी. दरअसल, कुछ साल पहले महान लेग स्पिनर अनिल कुंबले को भारतीय टीम का हेड कोच बनाया गया था. कुंबले (Anil Kumble) का काम करने का तरीका उस समय के कप्तान विराट कोहली को बिलकुल पसंद नहीं आया था. कोच और कप्तान के बीच काफी विवाद भी हुए थे. ऐसे में अब पूर्व CAG विनोद राय ने इस पूरे मामले को लेकर बड़ा खुलासा किया है.
Anil Kumble से डरते थे युवा खिलाड़ी
पूर्व CAG विनोद राय ने अपनी किताब "नॉट जस्ट ए नाइटवॉचमैन: माय इनिंग्स इन द बीसीसीआई" में विराट कोहली और अनिल कुंबले (Anil Kumble) के बीच हुए विवाद को लेकर बात की है. उन्होंने लिखा है कि इन दोनों के बीच हुए विवाद से प्रशासकों की समिति (COA) भी चिंतित थी. आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने साल 2017 में विनोद राय को COA का चीफ बनाया था. वहीं विनोद राय ने अपनी किताब में लिखा,
“कप्तान और टीम मैनेजमेंट के साथ मेरी बातचीत में, यह बताया गया था कि कुंबले अनुशासन के मामले में बहुत सख्त थे और इसलिए टीम के सदस्य उनसे बहुत खुश नहीं थे. मैंने इस मुद्दे पर विराट कोहली से बात की थी और उन्होंने भी यह बात कही थी कि टीम के युवा सदस्य कोच कुंबले के काम करने के तरीके से काफी डरे रहते थे.”
विवाद से परेशान थे अनिल कुंबले
विनोद राय ने अपनी किताब में इस बात का भी ज़िक्र किया है कि 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी के बाद COA ने अनिल कुंबले (Anil Kumble) से बात की थी. जिसमें वो विराट कोहली के साथ चल रहे विवाद को लेकर काफी परेशान लग रहे थे. पूर्व CAG ने अपनी किताब में लिखा,
“कुंबले के ब्रिटेन से लौटने के बाद क्रिकेट प्रशासकों की समिति की उनसे लंबी बातचीत हुई. जिस तरह से इस पूरे मसले को सामने लाया गया था, उससे कुंबले परेशान थे. उन्हें लगा कि उनके साथ बुरा बर्ताव किया गया है और एक कप्तान या टीम को इतनी अधिक अहमियत नहीं दी जानी चाहिए. टीम में अनुशासन और प्रोफेशनलिज्म लाना कोच की जिम्मेदारी थी और सीनियर होने के नाते खिलाड़ियों को उनकी सोच और विचारों का सम्मान करना चाहिए था.”
बहरहाल, यह मामला इतना गंभीर और इतना बड़ा बन गया था कि अनिल कुंबले ने भारतीय टीम के मुख्य कोच के पद से इस्तीफा दे दिया था.