Virat Kohli के शुरू हुए बुरे दिन! गौतम गंभीर का जिगरी दोस्त बनने जा रहा है RCB का हेडकोच
Virat Kohli के शुरू हुए बुरे दिन! गौतम गंभीर का जिगरी दोस्त बनने जा रहा है RCB का हेडकोच

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) अब तक एक भी आईपीएल टाइटल को अपने नाम नहीं कर सकी है. टीम पिछले 16 साल से लगातार संघर्ष कर रही है. कभी आरसीबी प्ले ऑफ की रेस से बाहर हो जाती है तो  कभी प्ले ऑफ में दाखिल होने के बाद भी टीम को सफलता हाथ नहीं लगती. आरसीबी (RCB) का साल 2023 का सफर भी बेहद खराब रहा था और वह प्ले ऑफ की रेस से बाहर हो गई थी. लेकिन साल 2024 के लिए टीम मैनेजमेंट ने तैयारी शुरु कर ली है. अब आरसीबी के खेमें में एक नए कोच की एंट्री होने वाली है.

 ये दिग्गज बन सकता है कोच

Andi Flower

दरअसल, आरसीबी (RCB) आने वाले 2024 सीज़न के लिए अपना हेड कोच बदल सकती है और ज़िम्बाव्वे के पूर्व क्रिकेटर और इंग्लैंड के पूर्व कोच एंडी फ्लावार(Andy Flower) को अपना हेड कोच नियुक्त कर सकती है. बता दें कि एंडी फ्लावर पिछले 2 सीज़न से लखनऊ सुपर जायंट्स के हेड कोच की भूमिका निभा रहे हैं. वहीं क्रिकबज़ की रिपोर्ट की मानें तो एंडी फ्लावर माइक हेसन की जगह ले सकते हैं,जो साल 2019 से आरसीबी के हेड कोच पद की ज़िम्मेदारी निभा रहे हैं. माइक हेसन का कार्यकाल 31 अगस्त को समाप्त हो रहा है.

सपोर्ट स्टाफ की भी हो सकती है छुट्टी

Andi Flower

क्रिकबज़ की ताज़ा रिपोर्ट् के मुताबिक सिर्फ माइक टाइसन ही नहीं बल्कि आरसीबी (RCB) के सहायक कोच संजय बांगर के अलावा अन्य स्पोर्ट स्टाफ की छुट्टी हो सकती है. वहीं बात एंडी फ्लावर (Andy Flower) की करे तो वे पिछले 2 साल से लखनऊ सुपर जायंट्स के हेड कोच की भूमिका निभा रहे हैं और खास बात यह है कि उनके कार्यकाल में लखनऊ सुपर जायंट्स दोनों ही बार प्ले ऑफ में पहुंची थी.

एंडी फ्लावर का शानदार सफर

Andi Flower

एंडी फ्लावर का सफर काफी शानदार रहा है. उन्होंने पंजाब किंग्स की ओर से से भी बतौर कोच काम किया है. इसके अलावा कैरिबियन प्रीमियर लीग में सेंट लूसिया जाउक्स और पाकिस्तान सुपर लीग में मुल्तान सुल्तान की ओर से कोच की भूमिका निभा चुके हैं. इसके अलावा वह आईएल टी-20 में गल्फ जांयट्स के साथ भी काम कर चुके हैं.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा