"उसकी वापसी के लिए..." T20 वर्ल्ड कप 2024 में होगी दिनेश कार्तिक की एंट्री? खुद कोच ने किया बड़ा खुलासा

author-image
Nishant Kumar
New Update
"उसकी वापसी के लिए..." T20 वर्ल्ड कप 2024 में होगी Dinesh Karthik की एंट्री? खुद कोच ने किया बड़ा खुलासा

Dinesh Karthik: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेले गए मैच में रनों की बाढ़ देखने को मिली. मैच कि दोनों पारियों को मिलाकर 500 से ज्यादा रन बने. पहले हैदराबाद ने 20 ओवर में 288 रनों का विशाल लक्ष्य रखा. जवाब में बेंगलुरू ने 20 में 262 रन बनाए. 288 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी बेंगलुरु टीम के लिए दिनेश कार्तिक ने अंत तक संघर्ष किया.

लेकिन वह अपनी टीम को मैच जिताने में नाकाम रहे. उनकी परफॉर्मेंस को खूब तारीफें मिलीं. इस प्रदर्शन के आधार पर कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्हें टी20 वर्ल्ड कप में जगह मिल सकती है. खुद कोच ने भी इस बात पर सहमति जताई है. आइए आपको बताते हैं कि कार्तिक के चयन पर कोच ने क्या प्रतिक्रिया दी है.

Dinesh Karthik को लेकर कोच का बयान वायरल

  • मालूम हो कि दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) आरसीबी की रीढ़ थे जो 288 रनों का विशाल लक्ष्य लेकर रिंग में उतरे थे. उन्होंने 35 गेंदों में 83 रन बनाए.
  • ऐसे प्रदर्शन के बाद उनके टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया में जगह बनाने की संभावना है.
  • रोहित शर्मा ने कार्तिक के मुंबई इंडियंस के खिलाफ वर्ल्ड कप खेलने को लेकर भी मजेदार टिप्पणी की.
  • अब SRH के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के बाद आरसीबी के कोच एंडी फ्लावर ने भी दिनेश के प्रदर्शन की तारीफ की.
  • उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप के लिए विकेटकीपर खिलाड़ी को टीम इंडिया में मौका देने की भी मांग की.

"तुम्हें टी20 वर्ल्ड कप में जगह दिलाऊंगा"-एंडी फ्लावर

  • दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को लेकर आरसीबी के कोच एंडी फ्लावर ने कहा- 'आप इस तरह से खेल रहे हैं कि आपको टी20 वर्ल्ड कप में जगह मिल जाएगी'.
  • उन्होंने उनकी तारीफ करते हुए कहा, आप दिन-ब-दिन अपने बेहतर प्रदर्शन से प्रभावित कर रहे हैं.
  • आपको बता दें कि बेंगलुरु स्टेडियम में सभी ने डीके...डीके के नारे लगाए. कार्तिक ने 5 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 83 रन बनाए. उनका स्ट्राइक रेट 237.14 है

कार्तिक ने T20 वर्ल्ड कप 2022 में ऐसे ही बनाई थी जगह

  • गौरतलब हो कि दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को पिछले वर्ल्ड कप 2022 के लिए टीम इंडिया में जगह मिली थी.
  • लेकिन उसके बाद से वह टीम इंडिया से बाहर हैं. उस वक्त डीके को कई मैचों में ऋषभ पंत पर तरजीह मिली थी.
  • लेकिन विकेटकीपर के तौर पर कार्तिक कोई खास कमाल नहीं दिखा सके.
  • उस वक्त वह मैच में फ्लॉप साबित हुए थे. हालाँकि, अगर कार्तिक इस साल फिर से ऐसा करते हैं.
  • इसलिए उन्हें ऋषभ पंत, इशान किशन, संजू सैमसन और केएल राहुल के बीच पाया जा सकता है।
  • दिनेश कार्तिक के हालिया प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने सात मैचों में 156 रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 194 है.  इसीलिए कहा जा रहा है कि उनके पास विश्व कप में खेलने का मौका है

ये भी पढ़ें : लगातार हार के बाद विराट की टीम पर टूटा दुखों का पहाड़, IPL 2024 के बीच अचानक ग्लेन मैक्सवेल ने इस वजह से छोड़ा RCB का साथ!

team india Dinesh Karthik Andy Flower T20 World Cup 2024