14 मई 2022 को एंड्रयू सायमंड्स (Andrew Symonds) की इस दुनिया की आखिरी रात साबित हुई. उनकी मौत ने पूरी दुनिया को झकझोर कर रख दिया है. एक कार दुर्घटना में बीते शनिवार की रात उनकी मौत हो गई. एक दौर में दुनिया के बेहतरीन ऑलराउंडर और वाइट बॉल क्रिकेट के दिग्गजों में शुमार रहे एंड्रयू सायमंड्स (Andrew Symonds) का बोलबाला हुआ करता था. लेकिन, उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ ऐसी बातें हैं जिससे आप भी पूरी तरह से बेखबर हैं.
बचपन में ही अनाथ हो गए थे एंड्रयू साइमंड्स
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स (Andrew Symonds) का जन्म 9 जून 1975 को इंग्लैंड के बर्मिंघम शहर में हुआ था. उनके असल मां-बाप ने उनके जन्म होते ही उनका साथ छोड़ दिया था. इस तरह के दावे किए जाते हैं कि उनके पेरेंट्स में से एक वेस्ट इंडियन मूल का था. वहीं दूसरा डेनमार्क या स्वीडन से ताल्लुक रखता था. सायमंड्स शुरू में अनाथ हो गाए थे. जब वो 3 महीने के थे तब उनके नए माता-पिता ने उन्हें गोद ले लिया.
इसके बाद वो उन्हें इंग्लैंड से ऑस्ट्रेलिया लेकर आ गए थे. एंड्रयू सायमंड्स (Andrew Symonds) का लालन-पोषण ऑस्ट्रेलिया में ही हुआ और फिर वो यहीं के होकर रह गए. साल 1994 में वो दौर भी आया जब साइमंड्स ने अंडर-19 वर्ल्ड कप के दौरान ऑस्ट्रेलिया के लिए अपना डेब्यू किया था. इसके साथ ही वो इंग्लिश काउंटी क्रिकेट में ग्लूस्टरशर के लिए खेलते थे जहां उन्होंने एक फर्स्ट क्लास मैच में वर्ल्ड रिकॉर्ड 16 छक्के मारकर 254 रनों की पारी खेली थी.
इंग्लैंड की ओर से खुद नहीं खेलने का साइमंड्स ने किया था फैसला
एंड्रयू सायमंड्स (Andrew Symonds) की 254 रनों की पारी काफी ज्यादा चर्चाओं में रही और इसने हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींचा. इसी पारी के बाद इंग्लैंड ने उन्हें अपनी A टीम के साथ पाकिस्तान टूर पर भेजने की तैयारी कर ली थी. लेकिन, उन्होंने अंग्रेजी टीम की ओर से क्रिकेट खेलने से स्पष्ट तौर से इनकार कर दिया था. इसके पीछे वजह के बारे में भी उन्होंने पूरी दुनिया को बताया.
सायमंड्स ने सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड से इस बारे में बात करते हुए कहा था कि उनका दिल ऑस्ट्रेलिया में है. उन्होंने कहा,
'अगर मैंने अपना भविष्य इंग्लैंड के साथ देखने का फैसला कर लिया होता, तो इसका मतलब होता कि मुझे अपना परिवार, गर्लफ्रेंड और ऑस्ट्रेलिया के सारे दोस्तों को छोड़कर इंग्लैंड जाना पड़ता. मेरा दिल ऑस्ट्रेलिया में ही है.'