Justin Langer ने दिया कोच पद से इस्तीफा, अब पाकिस्तान दौरे पर इनके हाथों में होगी ऑस्ट्रेलियाई टीम की जिम्मेदारी

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Justin Langer ने ठुकराया क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का बोनस, वजह जानकर आप भी करेंगे उनकी तारीफ

Justin Langer के अचानक से इस्तीफ़ा देने के कारण ऑस्ट्रेलियाई टीम में उथल-पुथल मच गई है।आपको बता दें कि, Justin Langer अपना इस्तीफ़ा जून में देने वाले थे। किंतु इन्होंने अपना ये इस्तीफ़ा समय से पूर्व ही दे दिया है। ऑस्ट्रेलिया टीम को अगले महीने मार्च में पाकिस्तान के दौरे के लिए रवाना होना हैं। इसी बीच टीम के हेड कोच का टीम छोड़ देने से टीम मुश्किल में आ गयी है। लेकिन खबरें ये आ रही है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इसका विकल्प जल्द ही तलाश लिया है।

कौन है Justin Langer के बाद टीम का हेड कोच?

Justin Langer

जून को इस्तीफ़ा देने वाले Justin Langer ने पाकिस्तान दौरे से पहले ही इस्तीफ़ा दे दिया है। जिसके जवाब में टीम ऑस्ट्रेलिया को रात ही रात में टीम के हेड कोच की खोज करनी पड़ी। Justin Langer के समय से पूर्व ही इस्तीफ़ा देने की वजह भी सामने आ रही है। उन्होंने टीम ऑस्ट्रेलिया से किच-किच ने उन्हें ये फ़ैसला लेने में मजबूर कर दिया था लिहाज़ा उन्हें इस्तीफ़ा देना पड़ा। उनके इस्तीफ़ा देने के बाद सबसे बड़ा सवाल ये खड़ा हुआ कि कौन होगा टीम का कोच?

पर ऑस्ट्रेलिया ने इसका जवाब ढूंढने में ज्यादा समय नहीं लगाया। ऑस्ट्रेलिया ने इसका हल जल्द ही खोज लिया है। ऑस्ट्रेलिया का पाकिस्तानी दौरा मार्च में होना है ,उसी बीच पहले हेड कोच की पद पर जल्द से जल्द नियुक्त करना ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के लिए आसान नहीं था। ऑस्ट्रेलिया ने एंड्रयू मैक्डॉनल्ड को Justin Langer  की स्थान पर नियुक्त किया है। ऑस्ट्रेलिया ने अपने नए हेड कोच की जानकारी ट्वीटर पर ट्वीट करके दी है। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का ट्वीट,

क्या ऑस्ट्रेलिया का नया अंतरिम कोच का नया रोल उनके लिए फिट बैठता है?

Justin Langer

एंड्रयू मैक्डॉनल्ड 2019 के IPL में राजस्थान रॉयल्स के असिस्टन्ट कोच नियुक्त किए गए थे। हालांकि फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें कोच पद से हटा भी दिया था। यदि एंड्रयू मैक्डॉनल्ड और Justin Langer  के तजुर्बे की बात करें तो, मैक्डॉनल्ड लैंगर के सामने बहुत ही फीके हैं चाहे वो खेल की बात हो या कोचिंग की।

40 साल के एंड्रयू मैक्डॉनल्ड ऑस्ट्रेलिया के लिए सिर्फ 4 टेस्ट खेलने का अनुभव रखते हैं।  मैक्डॉनल्ड ने 4 टेस्ट में बतौर ऑलराउंडर 107 रन बनाए हैं और 9 विकेट चटकाए हैं। 15 साल तक क्रिकेट खेलने का अनुभव रखने वाले एंड्रयू मैक्डॉनल्ड साल 2019 में जस्टिन लैंगर के असिस्टेंट के तौर पर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम से जुड़े थे। अब ऑस्ट्रेलिया टीम  के दिल में यह सवाल है कि लैंगर के इस्तीफे के बाद ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम में उनका नया रोल कितना फिट बैठता है।

cricket news Australia Cricekt Team Justin Langer