आन्द्रे रसल ने उतारी हारिस रउफ की हेकड़ी, 150 KMPH की गेंद पर जड़ा दनदनाता 108 मीटर का छक्का, VIDEO हुआ वायरल

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Andre Russell ने उतारी हारिस रउफ की हेकड़ी, 150 KMPH की गेंद पर जड़ा दनदनाता 108 मीटर का छक्का

अमेरिका में खेली जा रही मेजर लीग क्रिकेट में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के धाकड़ हरफनमौला खिलाड़ी आंद्रे रसेल (Andre Russell) का धमाकेदार प्रदर्शन देखने को मिला। 18 जुलाई को सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न और लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स के साथ हुए मैच में उनकी प्रभावशाली पारी देखने को मिली। इस पारी के दौरान उन्होंने एक बेहद ही बेहतरीन सिक्स जड़ा। आंद्रे रसेल (Andre Russell) के इस छक्के की लंबाई सौ मीटर से भी कई ज्यादा रही।

Andre Russell ने जड़ा गगनचुंबी छक्का

Andre Russell

18 जुलाई को मेजर क्रिकेट लीग 2023 का आठवां मैच खेला गया। जिसमें सेन फ्रेंसिको यूनिकॉर्नस और लॉस एंजल्स नाइट राइडर्स का आमना-सामना हुआ। जिसमें लॉस एंजल्स के धाकड़ खिलाड़ी आंद्रे रसेल (Andre Russell) का अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला। उन्होंने 26 गेंदों का पर 161 के करीब के स्ट्राइक रेट से 42 रन की जुझारू पारी खेली।

इसमें उन्होंने दो चौके और चार छक्के जड़े। इस बीच उन्होंने गगनचुंबी छक्का जड़ महफ़िल ही लूट ली। आंद्रे रसेल ने हारिस रऊफ की गेंद पर 108 मीटर का शानदार छक्का लगाया। यह इस टूर्नामेंट का अब तक का सबसे लंबा छक्का है.

सेन फ्रेंसिको यूनिकॉर्नस की हुई जीत

publive-image

मैच की बात करें तो सेन फ्रेंसिको यूनिकॉर्नस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और मैथ्यू वडे की 78 रन की पारी के बूते 213 रन का लक्ष्य तय किया। जवाब में लॉस एंजल्स की शुरुआत अच्छी रही। इसके बावजूद टीम जीत दर्ज नहीं कर सकी। निर्धारित 20 ओवर में सुनील नरेन की टीम पांच विकेट के नुकसान पर 191 रन ही बना सकी और 21 रन मुकाबला गंवा दिया। नाइट राइडर्स की ओर से जेसन रॉय ने 45 रन की पारी खेली और सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहें।

Andre Russell ने किया बड़ा फैसला

Andre Russell

गौरतलब है कि पिछले कई साल से वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम की हालत बेहद ही खराब नजर आ रही है। टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद अब टीम वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए भी क्वालिफ़ाई नहीं कर पाई। टीम का ऐसा हाल देखने के बाद आंद्रे रसेल (Andre Russell) ने बड़ा फैसला किया है।

दरअसल, उन्होंने कुछ दिनों पहले विंडीज़ टी20 टीम का हिस्सा बनने की इच्छा जताई है। लिहाजा, वह टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए एविलेबल रहने वाला हैं। द ऑब्ज़र्वर की रिपोर्ट के अनुसार, आंद्रे रसेल टी20 विश्व कप के लिए अपनी उपलब्धता के कारण फ्रेंचाइजी कार्यक्रमों में भाग नहीं लेंगे।

यह भी पढ़ें: कॉनवे-डेविड मिलर ने बल्ले से मचाया कोहराम, कोलकाता की कुटाई कर सुपर किंग्स को दिलाई बड़ी जीत

bcci Andre Russell Los Angeles Knight Riders