IPL 2022: आंद्रे रसेल की पारी देख शाहरुख खान भी हुए उनके फैन, सोशल मीडिया पर कह डाली दिल की बात

Published - 02 Apr 2022, 06:50 AM

इस साल लगातार क्यों हार रही है KKR? आखिर कौन सी कमियां हैं इसकी जिम्मेदार, जानिए यहां

Andre Russell: आईपीएल में रोज़ एक नया करिश्मा देखने को मिल रहा है. कभी लखनऊ सुपर जायंट्स के आयुष बडोनी अपनी टीम को मैच जिताते हुए नज़र आते हैं तो कभी रसेल अपनी बल्लेबाज़ी से सबका दिल जीत लेते हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच खेले गए मुकाबले में आंद्रे रसेल ने 31 गेंदों 70 रन की तूफानी पारी खेल कोलकाता को 15 ओवर के अंदर-अंदर मुकाबला जितवा दिया. ऐसे में केकेआर के ओनर शाहरुख खान भी इस स्टार खिलाड़ी (Andre Russell) की तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पाए.

शाहरुख खान ने की Andre Russell की प्रशंसा

कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक शाहरुख खान ने टीम के मुकाबला जीतने के बाद सोशल मीडिया के सबसे चर्चित प्लेटफॉर्म ट्विटर पर आंद्रे रसेल (Andre Russell) की जमकर तारीफ की है, और साथ ही उमेश यादव को भी सराहा है. वहीं कप्तान श्रेयस अय्यर और पूरी टीम को मैच जीतने की बधाई भी दी है. शाहरुख खान ने ट्वीट करते हुए आंद्रे रसेल के संदर्भ में कहा,

'आपका फिर से स्वागत है मेरे दोस्त रसेल, कब से गेंद को इतनी ऊंची उड़ान भरते नहीं देखा था.'

आपको बता दें कि रसेल की 70 रन की पारी ताबड़तोड़ पारी में 8 छक्के और 2 चौके शामिल थे. काफी समय से रसेल आउट ऑफ़ फॉर्म चल रहे थे. लेकिन, रसेल ने पंजाब के खिलाफ एक बार फिर साबित कर दिया कि उन्हें विश्व का बेस्ट हिटर क्यों कहा जाता है.

केकेआर बनी टेबल टॉपर

KKR on top of the table in ipl 2022

कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस सीज़न अब तक सबसे ज़्यादा 3 मुकाबले खेले हैं. जिसका फायदा भी उन्हें हुआ है. केकेआर अपने खेले गए 3 में से 2 मैचों में जीत दर्ज करने में सफल रही है. जिसके चलते वो 4 पॉइंट्स के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर हैं.

इसके अलावा उमेश यादव की तेज़ गेंदबाज़ी इस बार केकेआर के लिए काफी कारगर साबित हो रही है. उमेश ने मात्र 3 मैचों में 8 विकेट अपने नाम किए हैं और साथ ही टूर्नामेंट में अब तक सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ भी बन गए हैं. वहीं आंद्रे रसेल (Andre Russell) भी 70 रन की पारी खेल ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं. बहरहाल, अब कोलकाता नाइट राइडर्स का अगला मुकाबला 6 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के साथ होगा.

Tagged:

KKR vs PBKS 2022 IPL 2022 Andre Russell
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.