भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) जीते हुए कई साल हो गए हैं। भारत ने एमएस धोनी की अगुवाई में आखिरी बार टी20 विश्वकप की ट्रॉफी 2007 में उठाई थी। इसके बाद से टीम कभी इस टूर्नामेंट नहीं जीत सकी। जिसकी वजह से कई भारतीय फैंस का दिल टूटा है। इसी बीच इंटरनेशनल क्रिकेट में सिक्सर किंग की वापसी होने जा रही है। इस खिलाड़ी ने खुद खुलासा किया है कि वह टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में अपनी टीम के लिए उपलब्ध रहेंगे।
T20 World Cup 2024 में होगी इस धाकड़ खिलाड़ी की वापसी
दरअसल, वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम की हालत इस समय काफी बुरी नजर आ रही है। टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में जगह नहीं बना पाने के बाद अब टीम वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए भी क्वालिफाई नहीं कर पाई है। विंडीज़ टीम की ऐसा हाल देख धाकड़ खिलाड़ी आंद्रे रसेल (Andre Russell) का दिल पसीज गया है।
जिसके बाद उन्होंने कैरेबियन टीम के लिए टी20 क्रिकेट खेलने की इच्छा जताई है। उनकी डेढ़ साल बाद क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में वापसी हो रही है। आंद्रे रसेल ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 के दौरान अपना आखिरी मैच खेला था।
Also Read: कॉनवे-डेविड मिलर ने बल्ले से मचाया कोहराम, कोलकाता की कुटाई कर सुपर किंग्स को दिलाई बड़ी जीत
T20 World Cup का हिस्सा बनने के लिए करेंगे त्याग
आंद्रे रसेल ने हाल ही में हुए एक इंटरव्यू के दौरान कहा है कि वह वेस्टइंडीज के लिए टी20 क्रिकेट खेलना चाहते हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि इसकी वजह से उन्हें कई टी20 लीग का त्याग करना पड़ेगा, जिसके लिए वह पूरी तरह से तैयार हैं। आंद्रे रसेल ने कहा,
"मुझे पता है कि वेस्टइंडीज के लिए खेलने के लिए मुझे कुछ लीगों का त्याग करना होगा। मैं ऐसा करने को तैयार हूं। मैं वेस्टइंडीज को विश्व कप में सर्वश्रेष्ठ मौका देने की कोशिश करूंगा।"
टीम कोच से की बात
गौरतलब है कि वेस्टइंडीज टीम को भारत के खिलाफ अगले महीने तीन मैच की टी20 सीरीज खेलनी है। 3 अगस्त से इस सीरीज का आगाज होगा। अभी तक वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने इस सीरीज के लिए टीम का ऐलान नहीं किया है, लेकिन कहा जा रहा है कि इससे पहले आंद्रे रसेल ने टीम के कोच डैरेन सैमी से बातचीत की है। बता दें कि आंद्रे रसेल ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकीट के 67 मैच खेले हैं। इन मुकाबलों में उन्होंने 741 रन बनाए हैं, जबकि इस प्रारूप में उनके नाम 39 विकेट दर्ज हैं।
Also Read: क्या KKR पर बोझ बन चुके हैं आंद्रे रसल और सुनील नारायण? युसूफ पठान के बयान ने मचाई सनसनी