Andre Russell: इंग्लैंड इन दिनों वेस्टइंडीज़ के दौरे पर है, जहां पर 3 मैच की वनडे सीरीज़ खेली गई. वनडे सीरीज़ पर वेस्टइंडीज़ ने अपना कब्ज़ा जमाया और 2-1 से ट्रॉफी अपने नाम की. इसके बाद पांच मैच की टी-20 सीरीज़ खेली जाएगी, जिसका पहला मुकाबला 12 दिसंबर को खेला जाना है, जबकि आखिरी मुकाबला 21 दिसंबर को खेला जाएगा. टी-20 सीरीज़ के लिए वेस्टइंडीज़ क्रिकेट बोर्ड ने आंद्र रसेल को टीम में जगह दी है. उन्होंने 2 साल बाद नेशनल टीम में वापसी की. हालांकि उनकी वपासी के पीछे ये बड़ी वजह बताई जा रही है.
Andre Russell की 2 साल बाद हुई घर वापसी
दरअसल आंद्रे रसेल (Andre Russell)लगभग 2 साल से वेस्टइंडीज़ की टीम से दूर चल रहे थे. लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज़ के लिए वेस्टइंडीज़ क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें मौका दिया है. अब रसल एक बार फिर नेशनल टीम की ओर से खेलते हुए नज़र आएंगे. इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज़ के लिए कप्तानी का ज़िम्मा शाई होप को दिया गया है.
दरअसल वेस्टइंडीज़ टी-20 विश्व कप 2022 में अपनी जगह नहीं बना सकी थी, इसके अलावा टीम ने विश्व कप 2023 के क्वालीफायर में भी निराश प्रदर्शन किया था और शायद इस वजह से बोर्ड ने आने वाली टी-20 विश्व कप 2024 को नज़र में रखते हुए रसेल को टीम में जगह दी है, क्योंकि इस बार टी-20 विश्व कप का आयोजन वेस्टइंडीज़ में होना है. ऐसे में रसल वेस्टइंडीज़ की ओर से अहम भूमिका निभा सकते हैं.
शानदार रहा है रसेल का हालिया प्रदर्शन
आंद्रे रसेल ने वेस्टइंडीज़ के लिए अपना आखिरी मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 नवंबर साल 2021 को खेला था. इसके बाद वे टीम से दूर चल रहे थे. हालांकि वे दुनिया की अलग अलग लीगों में हिस्सा ले रहे थे. फिलहाल रसेल अबु धाबी में आयोजित हो रही टी-10 लीग का हिस्सा हैं और डेक्कन ग्लेडियेटर्स की ओर से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने अपने पिछले मुकाबले में 30 रन बनाने के साथ 1 विकेट भी चटकाएं थे.
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 मैच के लिए वेस्टइंडीज की 15 सदस्यीय टीम
रोवमैन पॉवेल (कप्तान), शाई होप (उपकप्तान), रोस्टन चेज़, ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, गुडाकेश मोती, निकोलस पूरन, मैथ्यू फोर्डे, शिम्रोन हेटमायर, जेसन होल्डर, शेरफेन रदरफोर्ड, रोमारियो चरवाहा, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ और आंद्रे रसेल.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
यह भी पढ़ें: अफ्रीका के खिलाफ वनडे से पहले भारतीय टीम के लिए बुरी ख़बर, एक साथ टीम से बाहर हुए 5 दिग्गज खिलाड़ी