Andre Russell: आईपीएल 2022 का 61वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइज़र्स हैदराबाद के बीच पुणे के एमसीए स्टेडियम में 14 मई को खेला गया. जिसमें केकेआर ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए एसआरएच को 178 रनों का अच्छा लक्ष्य दिया. जिसमें कोलकाता के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल (Andre Russell) ने अंत में आकर 28 गेंदों का सामना कर 49 रन की नाबाद और ताबड़तोड़ पारी खेली. जिसके चलते रसल ने आईपीएल में अपने नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज कर लिया जोकि आज तक कोई बल्लेबाज़ नहीं कर पाया है.
Andre Russell ने आईपीएल में बनाए सबसे तेज़ 2000 रन
वेस्टइंडीज़ के घातक ऑलराउंडर आंद्रे रसल (Andre Russell) ने अपने आईपीएल करियर में सनराइज़र्स हैदराबाद के खिलाफ 2000 रन पूरे कर लिए. इसी के साथ रसल आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज़ 2000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. यह कीर्तिमान इस खिलाड़ी ने 178.75 के ज़बरदस्त स्ट्राइक रेट से पूरा किया है. उन्होंने सबसे कम गेंदों में यह खास उपलब्धि हासिल की है.
इसी के साथ हैदराबाद के खिलाफ खेली गई 49 रनों की आक्रामक पारी में रसल ने 3 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के भी जड़े थे. हालांकि आईपीएल में पिछले 5 सालों में ऐसा चौथी मर्तबा हुआ है जब किसी बल्लेबाज़ ने नाबाद 49 रन बनाए हो. ग़ौरतलब है कि चारों बार यह कारनामा किसी और ने नहीं बल्कि कैरेबियाई दिग्गज आंद्रे रसल ने ही किया है.
आईपीएल 2022 में आग उगल रहा है रसल का बल्ला
आपको बता दें कि आईपीएल 2022 में अब तक आंद्रे रसल (Andre Russell) ने कुल 13 मैचों में 41.25 की ज़बरदस्त औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए 330 रन बनाए हैं. इस सीज़न रसल का स्ट्राइक रेट 180 से भी उपर का रहा है. वहीं आईपीएल के इतिहास में इस सीज़न ऐसा चौथी बार हुआ है जब रसल नीक ही सीज़न में 300 से अधिक रन बनाने के साथ-साथ 10 से ज़्यादा विकेट भी अपने नाम की हैं.
आंद्रे रसल कोलकाता नाइट राइडर्स के एक मैच विनर खिलाड़ी हैं. जब भी केकेआर मुश्किलों में होती है तो यह स्टार ोलरिंदर कभी अपनी गेंदबाज़ी तो कभी अपनी बल्लेबाज़ी से टीम को बचाता है. काफी लंबे समय से रसल आईपीएल में केकेआर के साथ जुड़े हुए हैं. आने वाले कुछ मुकाबलों में भी टीम और फैंस को इनसे काफी उम्मीदें होंगी.