क्रिकेट का फॉर्मेट, मैदान या सामने कोई भी गेंदबाज हो। वेस्टइंडीज के आंद्रे रसल (Andre Russell) के खेलने का तरीका कभी नहीं बदलता है। दुनियाभर की तमाम क्रिकेट लीगो में कोहराम मचाने के बाद अब इस हरफनमौला खिलाड़ी ने 6ixty में भी अपना जलवा कायम किया हुआ है। इस लीग में वे ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की ओर से खेल रहे हैं, बीते शनिवार को इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला ट्रिनबागो नाइट राइडर्स और सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के बीच खेला गया। लेकिन इस मैच में आंद्रे रसल अपने साथी खिलाड़ी की वजह से रन आउट हुए थे, ऐसे में जब वो आउट होकर गए तो उनका गुस्सा देखने लायक था।
Andre Russell ने आउट होकर खोया अपना आपा
ट्रिनबागो नाइट राइडर्स और सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के बीच खेले गए फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए नाइट राइडर्स की शुरुआत बेहद खराब रही थी। मात्र 6 रन पर टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन की राह पकड़ चुके थे। इसके बाद आंद्रे रसल (Andre Russell) ने टिम साइफ़र्ट के साथ मिलकर पारी को भुनाना शुरू किया। लेकिन छठे ओवर की दूसरी गेंद पर वे रन आउट हो गए।
आंद्रे रसल (Andre Russell) ने मिड ऑफ की दिशा में शॉट खेलकर एक रन लेने का प्रयास किया। लेकिन वे तेज दौड़ने में कामयाब नहीं हो सके। साथ ही नॉन स्ट्राइकर छोर पर खड़े टिम से भी उनके तालमेल में गड़बड़ हुई। ऐसे में एविन लूइस ने गेंद को हाथ में पकड़ते ही रॉकेट थ्रो से स्टंप में दे मारा। जिससे रसल रन आउट हो गए, पवेलियन की राह नापते हुए उनहोए अपने साथी खिलाड़ी को घूरा और फिर मैदान में बल्ला दे मारा। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यहां देखें वीडियो -
Massive moment in 6ixty Men's final. Dre Russ gone! #CricketsPowerGame #6ixtyCricket #CPL22 #SKNPvTKR pic.twitter.com/ht7Fvvt6su
— THE 6IXTY (@6ixtycricket) August 28, 2022
6ixty में Andre Russell ने 6 गेंदों में जड़े 6 छक्के
आंद्रे रसल (Andre Russell) मौजूदा समय में विश्व के सबसे धाकड़ ऑल राउंडरों में से एक है। आईपीएल और सीपीएल में अपना पराक्रम दिखाने के बाद इस खिलाड़ी ने 6ixty का रुख किया है, वहां भी उन्हें रोकना लगभग नामुमकिन हो रहा है। बीते शनिवार को रसल ने ट्रिनबागो नाइट राइडर्स बनाम सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स मुकाबले में धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए मात्र 17 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया, हैरान कर देने वाली बात ये है कि इस दौरान उन्होंने 6 गेंदों में 6 छक्के जड़ दिए थे। जिसका वीडियो खुद आंद्रे रसल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया है। साथ ही उन्होंने कैप्शन देते हुए लिखा, "भगवान की मर्जी"
यहां देखें वीडियो -