रणजी ट्रॉफी 2024 में हुआ गजब का कारनामा, एक ही टीम के बल्लेबाजों ने ठोक डाले 4 शतक, दोहरा शतक भी लिस्ट में शामिल

Published - 09 Jan 2024, 08:32 AM

Andhra Pradesh batsmen scored centuries in an innings in the Coal CK Nayudu Trophy during Ranji Trop...

Ranji Trophy 2024: देश में इन दिनों रणजी ट्रॉफी 2024 का आयोजन हो रहा है, जिसमें कुल 38 टीमें हिस्सा ले रही है. बीसीसीआई रणजी के अलावा जूनियर लेवल प्रतियोगिता का भी आगाज़ करा रही है, जिसमें देश भर के खिलाड़ी अलग-अलग राज्यों से हिस्सा ले रहे हैं. आए दिन इस टूर्नामेंट में कड़े मुकाबले भी देखने को मिल रहे हैं.

वहीं दूसरी ओर 8 जनवरी से अंडर-23 कोल सीके नायडु ट्रॉफी 2023-24 का भी आयोजन हो चुका है, जिसमें कई टीमें इस बार शानदार प्रदर्शन कर रही है. 8 जनवरी से खेली जा रही इस प्रतियोगिता में एक ही टीम के बल्लेबाज़ों ने केवल एक पारी में 4 शतक अपने नाम कर गेंदबाज़ों की जमकर क्लास लगा दी. अब ये मैच चर्चा में आ चुका है.

Ranji Trophy 2024 के बाद अब इस टूर्नामेंट में कमाल

कोल सीके नायडु प्रतियोगिता में भी कुल 38 टीमें भाग ले रही है, जिसमें 8 जनवरी से आंध्र प्रदेश और गोवा के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में आंध्र प्रदेश ने शानदार प्रदर्शन किया है और टीम के चार बल्लेबाज़ों ने पहली पारी में ही शतक जड़ दिया. खास बात ये रही की एक खिलाड़ी ने दोहरा शतक भी जड़ कर गोवा के गेंदबाज़ों की जमकर धुनाई की और मैच का रुख ही बदल डाला. अब इस मैच की चर्चा क्रिकेट के गलियारों में तेज़ हो गई है.

इन चार बल्लबाज़ों का शतक

इस मैच में अंध्र प्रदेश की टीम ने पहले बल्लबाज़ी कर रही है. पहली पारी में टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज़ के रेवंत रेड्डी ने 220 रनों की पारी खेली. उनका साथ देने के लिए उतरे विकेटकीपर बल्लेबाज़ ने वामसी कृष्ण ने 139 रनों का योगदान दिया, जबकि 4 नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए एम हेमंथ रेड्डी ने 121 रन बनाए. वहीं 5 नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए मकदत ने भी 121 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसकी बदौलत अंध्रा ने 4 विकेट के नुकसान पर 606 रन बनाने के बाद पारी घोषित कर दिया. खबर लिखे जाने तक गोवा 98 रन बनाकर 4 विकेट खो चुकी है.

विकेट को तरसते रह गए गेंदबाज़

अंध्र प्रदेश की बल्लेबाज़ी के दौरान गोवा के गेंदबाज़ विकेट लेने के लिए तरसते रह गए. टीम का कोई भी मुख्य गेंदबाज़ काम नहीं आया. गोवा की ओर से मनीष पी काकोडे ने सबसे ज्यादा रन खर्च किए. उन्होंने अपने 26 ओवर के स्पेल में 5.85 की इकोनॉमी रेट के साथ 152 रन खर्च किए. उनके अलावा दीप कासवांकर ने 17 ओवर के स्पेल में 5.35 की इकोनॉमी रेट के साथ 91 रन खर्च किए.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

यह भी पढ़ें: 45 साल की उम्र में इस दिग्गज खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान, जीती है विश्वकप की ट्रॉफी

Tagged:

Ranji trophy 2024