VIDEO: 40 साल के अंग्रेजी गेंदबाज के आगे फूले Mohammad Rizwan के हाथ-पांव, OUT होने के 10 सेकंड तक नहीं हुआ यकीन

author-image
Lokesh Sharma
New Update
VIDEO: 40 साल के अंग्रेजी गेंदबाज के आगे फूले Mohammad Rizwan के हाथ-पांव, OUT होने के 10 सेकंड तक नहीं हुआ यकीन

पाकिस्तान और इग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला मुल्तान में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में इग्लैंड टीम ने पाकिस्तान के सामने 355 रनोंं का लक्ष्य रखा है। इग्लैंड की तरफ से हेरी ब्रुक ने सबसे ज्यादा 108 रनों की विस्फोटक पारी खेली। उनकी पारी की बदौलत इंग्लिश टीम एक मजबूत स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही। हालांकि, इस दौरान लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाक टीम की शुरूआत काफी शानदार रही।

पहले विकेट के लिए रिजवान और शफिक ने टीम के लिए 66 रन जोड़े। खतरनाक दिख रहे रिजवान  (Mohammad Rizwan) का विकेट 40 वर्षीय अनुभवी गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने लिया। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। रिजवान को एंडरसन की ये गेंद बिल्कुल भी नहीं समझ आई और अपना विकेट गवां बैठे।

एंडरसन की जादुई गेंद ने लिया Mohammad Rizwan का विकेट

publive-image

इग्लैंड टीम के द्वारा 355 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम की शानदार शुरूआत रही। इग्लैंड के गेंदबाज सलामी जोड़ी को आउट करने के लिए संघर्ष करते हुए दिखाई दिए। तभी कप्तान बेन स्टोक्स ने अपने सबसे अनुभवी गेंदबाज जेम्स एंडरसन को गेंद थमाई। इसी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दूसरी पारी के 16 ओवर लेकर आए एंडरसन ने रिजवान (Mohammad Rizwan) को 5वी गेंद पर क्लीन बोल्ड कर दिया।

दरअसल, रिजवान को उनकी ये गेंद समझ में ही नहीं आई। उन्हें लगा की गेंद पिच पर पड़ कर विकेट से दूर चली जाएगी। लेकिन, हुआ कुछ और ही। उनकी ये गेंद पिच पर पड़ते ही आउट स्विंग हो जाती है और सीधा रिजवान की विकेट में जा लगती है और अपना विकेट गवां देते है। इस गेंद को देख कर वह हक्के बक्के हो जाते है। उन्हें समझ में ही नहीं आता है कि उनके साथ ऐसा कैसे हो गया। जिसके बाद रिजवान का रिएक्शन देखते ही बनता है। उनके विकेट के साथ ही इग्लैंड टीम को पहली सफलता मिल जाती है।

https://twitter.com/AdnanAn71861809/status/1601865237291945985

इग्लैंड ने रखा 355 रनो का टारगेट

publive-image

दूसरे टेस्ट की पहली पारी में मेहमान टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहली पारी में इंग्लिश टीम 281 रनों पर सिमट गई। वहीं पाकिस्तान की टीम पहली पारी में महज 202 रन ही बना सकी। दूसरी पारी की शुरूआत इग्लैंड ने 79 रनो की बढ़त के साथ की। लेकिन, इस पारी में मेजबान टीम ने मेहमान टीम को 275 रनो पर ही ऑल आउट किया।

पाकिस्तान की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए तीसरे दिन 12 ओवरो में 3 विकेट के नुकसान पर 101 रन बनाकर खेल रही हैं। इस पारी में कप्तान बाबर आजम 1 रन बनाकर रोबिंसन की गेंद पर क्लीन बोल्ड होकर सस्ते में अपना विकेट गवां देते है। उनके अलावा रिजवान (Mohammad Rizwan) और शफिक भी अपना विकेट इसी प्रकार गवां देते है।

Mohammad Rizwan James Anderson babar azam PAK vs ENG