KKR: इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन का 8वां मुकाबला 1 अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (PKBS vs KKR) के बीच खेला जा रहा है। केकेआर ने टॉस जीतकर पंजाब किंग्स को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है। यह मैच अभी तक कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के हाथों में नजर आ रहा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स की टीम 137 के स्कोर पर ही सिमट गई। वहीं सुहाना खान के साथ उनकी बेस्ट फ्रेंड अनन्या पांडे भी केकेआर को चीयर करने स्टेडियम में आई है।
KKR को चियर करने सुहाना खान के साथ पहुंची अनन्या पांडे
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/04/6CC71F67-724C-4876-A260-78D9946B5885-1024x1024.jpeg)
1 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स अपना आईपीएल 2022 का तीसरा मुकाबला पंजाब किंग्स के खिलाफ खेल रही है। केकेआर अब तक दो मैच खेल चुकी है जिसमे से उसने एक मुकाबले में जीत हासिल की वहीं दूसरे मुकाबले में केकेआर को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से करारी हार का सामना करना पड़ा है।
केकेआर के तीसरे मुकाबले में केकेआर के लोगो के साथ टैंग टॉप पहने सुहाना खान और अनन्या पांडे को स्टेडियम में शाहरुख खान और जूही चावला की नाइट राइडर्स के लिए चियर करते देखा गया। मैच से पहले, सुहाना खान और अनन्या पांडे ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी और वीडियो साझा किए थे, जहां उन्होंने फैंस के साथ शेयर किया था कि वे स्टेडियम में होंगे।
यहां देखें मजेदार मीम्स
https://twitter.com/ThirstyMarvadi/status/1509921218333343744?s=20&t=NVY6pR1V-X9TZ5Dk_kWAjw
https://twitter.com/joblessssssssss/status/1509919758539362305
https://twitter.com/iamKingEjaz/status/1509911656222105601
https://twitter.com/Amit1Bhakt/status/1509925203216076803?s=20&t=NVY6pR1V-X9TZ5Dk_kWAjw
https://twitter.com/whereisanshu/status/1509921771008393217?s=20&t=NVY6pR1V-X9TZ5Dk_kWAjw
https://twitter.com/anshu_biswas2/status/1509920258144018444?s=20&t=NVY6pR1V-X9TZ5Dk_kWAjw
https://twitter.com/satyam_2044/status/1509919797060190209?s=20&t=NVY6pR1V-X9TZ5Dk_kWAjw
https://twitter.com/tgywthcmnsns/status/1509919547813695489?s=20&t=NVY6pR1V-X9TZ5Dk_kWAjw