Team India: विश्व कप 2023 को अपने नाम करने के लिए सभी 10 टीमें पूरे जोश के साथ मेहनत कर रही है. लगभग मेगा इवेंट का आधा सफर खत्म हो चुका है. टीम इंडिया इंडिया भी विश्व कप में दमदार प्रदर्शन कर रही है. राहुल द्रविड़ की कोचिंग में टीम इंडिया (Team India) ने अब तक 5 मैच खेले हैं और सभी को अपने नाम किया है. हालांकि विश्व कप 2023 के दौरान बीसीसीआई ने टीम इंडिया का हेड कोच बदल दिया है और एक कॉमेंट्री कर रहे दिग्गज को इसकी ज़िम्मेदरी सौंपी है.
Team India को मिला नया हेड कोच
विश्व कप 2023 के दौरान भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भारतीय वुमेंस सीनियर टीम के नए हेड कोच का ऐलान किया है. दरअसल टीम में यह पद कई दिनों से खाली चल रहा था, जिसके लिए बीसीसीआई ने आवेदन मांगे थे. हेड कोच पद के लिए पूर्व दिग्गज खिलाड़ी अमोल मजूमदार ने भी आवेदन भरा था. हालांकि अब उन्हें बीसीसीआई ने भारतीय महिला टीम का हेड कोच नियुक्त कर दिया है. अमोल फिलहाल क्रिकइंफो के लिए बतौर एक्पसपर्ट के रूप में काम कर रहे थे, लेकिन अब वह नई भूमिका में नज़र आएंगे.
मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं- अमोल मजूमजार
भारतीय महिला टीम का हेड कोच बनने के बाद अमोल मजूमदार ने बीसीसीआई द्रारा जारी की गई प्रेस रिलीज़ में कहा
"मैं फक्र महसूस कर रहा हूं. मैं इसके लिए बीसीसीआई और सीएसी को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने मेरे रोड मैप को समझा. यह एक बड़ी ज़िम्मेदारी है और मैं प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के साथ काम करने को लेकर बेहद ही उत्सुक हूं. विश्व कप आने वाला है ऐसे में अगले दो साल काफी महत्वपूर्ण होने वाले हैं".
कुछ ऐसा था Amol Muzumdar का करियर
कई सालों तक घरेलू क्रिकेट में मुंबई की कप्तानी संभालने वाले 48 साल के अमोल मजूमदार को टीम इंडिया (Team India) से खेलने का मौका नहीं मिला. उन्होंने 171 प्रथम श्रेणी मैच में 48.13 की औसत के साथ 11167 रन बनाए हैं. इसके अलावा 113 लिस्ट A मैच में उन्होंने 38.20 की औसत के साथ 3286 रनों को अपने नाम किया. वहीं 14 टी-20 मैच में आमोल ने 19.33 की औसत के साथ 174 रनों को अपने नाम किया है.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा