भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) आईपीएल के धाकड़ बल्लेबाजों में से एक हैं। भारतीय घरेलू टी20 लीग में उनका प्रदर्शन कमाल का रहा है। इस मंच पर धमाकेदार प्रदर्शन करने के बाद ही उनकी एंट्री टीम इंडिया में हुई थी। मौजूदा समय में रोहित शर्मा भारत के दिग्गज खिलाड़ी है। उनकी चर्चाएं पूरे विश्वभर में होती हैं। इसी कड़ी में भारत के शो 'कौन बनेगा करोड़पति' में भी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर एक सवाल किया गया, जिसकी किमत लाखों की थी।
Rohit Sharma को लेकर पूछा गया लाखों का सवाल
दरअसल, सोनी के चैनल पर इन दिनों इंडियन टेलिविज़न का मशहूर शो 'कौन बनेगा करोड़पति' आ रहा है, जिसमें होस्ट अमिताभ बच्चन क्रिकेट से जुड़े कई सवाल कंटसटेंट से कर रहे हैं। इसी बीच हाल ही के एक एपिसोड में बिग बी ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर तीन लाख का सवाल किया। उन्होंने पूछा कि रोहित शर्मा ने आईपीएल में किस टीम की और से डेब्यू किया था?
इसके विकल्प थे: (a) कोलकाता नाइट राइडर्स (b) डेक्कन चारजर्स (c) चेन्नई सुपर किंग्स (d) राइज़ींग पुणे सुपरजायंट्स अगर आपको इस सवाल का जवाब नहीं पता तो बता दें कि रोहित शर्मा ने साल 2008 में डेक्कन चारजर्स के लिए अपना आईपीएल डेब्यू मैच खेला था।
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर
वर्ल्ड कप 2023 से पहले ब्रेक पर हैं Rohit Sharma
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के आईपीएल करियर की बात करें तो भारतीय टी20 लीग में वह कमाल के रहे हैं। इस मंच पर उनका बल्ला जमकर गरजा है। उन्होंने आईपीएल के 243 मुकाबलों में 6211 रन जड़े हैं। हालांकि, इस दौरान उनके बल्ले से एक ही शतकीय पारी निकली है।
रोहित शर्मा ने 41 अर्धशतक जड़ने के साथ-साथ 554 चौके और 257 छक्के जमाए हैं। इसी के साथ बता दें कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इस समय ब्रेक पर चल रहे हैं। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे के लिए टीम में दोबारा शामिल होंगे। ये मैच 27 सितंबर को राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा।
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा