अमित मिश्रा ने लेग स्पिन गेंदबाजी को बताया एक कला, कप्तान के भूमिका को लेकर भी बोले

author-image
Sonam Gupta
New Update
IPL में सभी 8 टीमों के लिए सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी, लिस्ट में 2 विदेशी खिलाड़ी भी शामिल

IPL इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर आने वाले दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के स्पिन गेंदबाज अमित मिश्रा (Amit Mishra) आईपीएल 2021 की तैयारियों में जुटी हुई है। उनका कहना है कि एक अच्छे कप्तान की कप्तानी में एक लेग स्पिन गेंदबाज के खेल में निखार आता है। आईपीएल 2021 में अमित, ऋषभ पंत की कप्तानी में खेलते नजर आएंगे।

अच्छे कप्तान की होती है जरुरत

Amit Mishra

अपनी स्पिन गेंदबाजी से बल्लेबाजों को परेशान करने वाले अमित मिश्रा (Amit Mishra) आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिन गेंदबाज हैं। उनकी लेग स्पिन गेंदबाजी में समय के साथ निखार आता ही जा रहा है। पिछले आईपीएल सीजन में अमित चोटिल हो गए थे, जिसके चलते वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। मगर अब वह आगामी सीजन में फ्रेंचाइजी के लिए अच्छा प्रदर्शन करने की ओर देखेंगे। मिश्रा ने कहा,

‘किसी भी लेग स्पिनर को एक अच्छे कप्तान की जरूरत होती है। जब गेंदबाज के खिलाफ रन बन रहे होते हैं तो उसे ऐसा कप्तान चाहिए जो उसका आत्मविश्वास बढ़ा सके। मेरा मतलब ऐसे कप्तान से है, जो लेग स्पिनर की मानसिकता को समझ सके।’

लेग स्पिन है एक कला

अमित मिश्रा का मानना है कि लेग स्पिन एक कला है, जिसे गेंदबाज को अगली पीढ़ी के साथ बांटना चाहिए। उन्होंने कहा,

‘पिछले 5-6 साल में हमारे पास कुछ अच्छे लेग-स्पिनर आए हैं, लेकिन जब हमारे पास और ऐसे गेंदबाज होंगे तो ज्यादा गुणवत्ता मिलेगी, जिनके पास कौशल होगा और वे अपनी इस कला को अगली पीढ़ी के साथ साझा करेंगे। लेग स्पिन से जुड़े ज्ञान को अगली पीढ़ी को बताना जरूरी है क्योंकि यह एक कला की तरह है।’

‘मैं ऐसा बिल्कुल भी नहीं कह रहा हूं कि हमारे पास अच्छे लेग स्पिनर नहीं है, हमारे पास ऐसे कई गेंदबाज है लेकिन उनमें से ज्यादातर को मार्गदर्शन की जरूरत है। एक बार जब यह मार्गदर्शन उपलब्ध होगा तो आप बड़ी संख्या में ऐसे गेंदबाजों को देखेंगे।’

आईपीएल में गेंदबाज नहीं बरत सकते बल्लेबाज

Amit Mishra

टी20 फॉर्मेट के आने से क्रिकेट के खेल को रफ्तार मिली है। इसमें गेंद व बल्ले के बीच कठिन कॉम्पटीशन देखने को मिलता है। जहां, एक तरफ बल्लेबाज हर गेंद को हिट करने को देखता है, तो वहीं गेंदबाज ज्यादा से ज्यादा बिंदी गेंद व विकेट लेने वाली गेंद फेंकना चाहता है। Amit Mishra ने कहा,

‘टी 20 एक ऐसा फॉर्मेट है जिसमें आप कभी ढिलाई नहीं बरत सकते, खासकर आईपीएल में। बल्लेबाज हमेशा आपके खिलाफ आक्रमण करना चाहते हैं। अगर आप पिछले कुछ वर्षों को देखेंगे तो टी20 के स्ट्रोक प्ले (बल्लेबाजों के शॉट) में कितने बदलाव आए हैं और इसी तरह गेंदबाज को भी विकसित होने की जरूरत है।’

अमित मिश्रा दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2021