केएल राहुल के खिलाफ उतरे अमित मिश्रा, संजीव गोयनका को सपोर्ट करते हुए कह डाली खून खौलने वाली बात
Published - 08 Mar 2025, 10:32 AM

Amit Mishra: भारतीय टीम के लेग स्पिनर गेंदबाज अमित मिश्रा (Amit Mishra) एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं. उन्होंने पिछले साल आईपीएल में केएल राहुल और संजीव गोयनका के बीच हुए विवाद पर चुप्पी तोड़ी है. इस विवाद ने आईपीएल में काफी अटेंशन पैदाकर दी थी. जिस पर अगल-अलग राय देखने को मिली, मगर, इस घटना के दौरान LSG का हिस्सा रहे अमित मिश्रा ने पूरे घटनाक्रम को करीब से देखा. जिस पर उन्होंने सिलसिलेवार कई बता खुलासे किए हैं. आइए आफको बताते हैं इस मामले पर अमित मिश्रा ने क्या कुछ कहा ?
केएल राहुल और संजीव गोयनका विवाद पर Amit Mishra ने दी सफाई
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/08/avDggIvRmx35AWsfubIJ.jpg)
आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जॉयटंस (LSG) के कएल राहुल कप्तान थे. उनकी कप्तानी में टीम ने बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया. वहीं एक मैच में हैदराबाद के खिलाफ एकतरफा हार मिली थी. इस मैच में केएल राहुल धीमी बल्लेबाजी की और कप्तानी में साधारण नजर आए. मैच के फ्रेंचाइजी के मालिक संजीव गोयनका बुरी तरह भड़क गए थे. उन्होंने केएल राहुल को लाइव मैच के दौरान ही फटकार लगा दी.
उनकी यह तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई और इस विवाद पर काफी बहस भी देखने को मिली. किसी ने कएल राहुल का पक्ष लिया तो किसी ने संजीव गोयनका के रवैये पर सवाल खड़े किए. वहीं अब इस मामले पर पिछले साल LSG का हिस्सा रहे अमित मिश्रा (Amit Mishra) ने लल्लनटॉप के दिए जाता इंटरव्यू में कहा,
''हमने सीजन में 2 लगातार मैच बहुत बुरी तरह से हारे थे SRH के खिलाफ मैच 10 ओवर में ही खत्म हो गया था. उस मैच में रहींल भी हमारी टीम फाइट करती हुई नहीं दिखी. मैं उस मैच में बाहर बैठा था. यह सब देखकर मुझे काफी बुरा लग रहा था तो सजीव गोयनका को भी ये बात काफी बुरी लगी होगी. हार जीत मैच का हिस्सा है. लेकिन, हमारी टीम उस मैच में लड़ी नहीं. मैच के बाद यही सब केएल राहुल से बोला गया जैसा मुझे पता लगा''
"टी20 में सही मानसिकता वाला कप्तान होना चाहिए''
अमित मिश्रा (Amit Mishra) ने बिना नाम लिए केएल राहुल की कप्तानी पर बड़ा निशाना साध दिया. उन्होंने अप्रत्याशित रूप से LSG की हार का ठिकरा कप्तान के ऊपर फोड़ दिया. क्योंकि, केएल राहुल पिछले साल कप्तानी में कुछ खास कमाल दिखा नहीं पाए. टीम को 14 मैचों में से 7 मैचों में करारी हार का सामना करना पड़ा. जिस पर अमित मिश्रा (Amit Mishra) ने अपनी राय रखते हुए कहा कि
''टी20 के लिए सही मानसिकता वाला कप्तान होना चाहिए जो अपने लिए नहीं बल्कि टीम के खेले. सहीं मायने में उसी खिलाड़ी को कप्तान होना चाहिए''
यह भी पढ़े: IND vs NZ मैदान में उतरे बिना भी फाइनल मैच जीत सकती है टीम इंडिया, बस करनी होगी यह कमाना
Tagged:
LSG kl rahul amit mishra Sanjiv Goenka IPL 2024