भारत के सच्चे नागरिक हैं राहुल द्रविड़, टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी के बीच लाइन में लगकर डाला वोट, तस्वीर हुई वायरल
Published - 26 Apr 2024, 07:22 AM

Table of Contents
Rahul Dravid: पूरे भारत में कई चरणों में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान हो रहा है. आज लोकसभा चुनाव का दूसरा चरण है, जिसमें सुबह 7 बजे से 13 राज्यों की 88 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है. इसी क्रम में टीम इंडिया के कोच और पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ भी अपने सच्चे नागरिक का फर्ज निभाने कर्नाटक के बेंगलुरु पहुंचे. आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारियों के बीच उन्होंने अपना अहम वोट डाला और बाकी लोगों से भी वोट डालने की अपील की. लाइन में लगे हुए राहुल द्रविड़ की एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
वोट डालने के लिए लाइन में खड़े राहुल द्रविड़ की तस्वीर वायरल
- आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में कर्नाटक की 14 सीटों पर मतदान हो रहा है.
- यहां वोटिंग सुबह 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक चलेगी. ऐसे में कर्नाटक से आने वाले टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) भी वोट डालने पहुंचे.
- टीम इंडिया के कोच द्रविड़ वोट डालने के लिए कतार में खड़े नजर आए. उनकी यही तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
यहां देखें टीम इंडिया के हेड कोच की तस्वीर
Indian coach Rahul Dravid casts his vote in the Loka Sabha Elections. pic.twitter.com/6IwhNZdXpx
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 26, 2024
ज्यादा से ज्यादा वोट डालने की अपील की
- वोट डालने के बाद राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने कहा कि सभी को वोट करने आना चाहिए और ज्यादा से ज्यादा वोट करना चाहिए.
- मालूम हो कि टीम इंडिया के कोच फिलहाल आईपीएल 2024 के चलते आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारियों में व्यस्त हैं. उनकी नजर मौजूदा सीजन में टीम इंडिया के खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर बनी हुई है.
- आपको बता दें कि 28 अप्रैल को दिल्ली में बीसीसीआई के चयनकर्ता रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ के साथ टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया की स्क्वाड को फाइनल करेंगे.
राहुल द्रविड़ का हो सकता है ये आखिरी आईसीसी टूर्नामेंट
- गौरतलब है कि बतौर कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का यह आखिरी आईसीसी टूर्नामेंट हो सकता है.
- क्योंकि भारतीय टीम के साथ उनका कार्यकाल 2023 वनडे विश्व कप के बाद खत्म हो गया था. लेकिन टीम इंडिया के लगातार बेहतरीन प्रदर्शन से खुश होकर बीसीसीआई ने उनका कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप तक बढ़ा दिया.
- ऐसे में यह देखने वाली बात होगी कि क्या बीसीसीआई टी20 वर्ल्ड कप के बाद द्रविड़ की कोचिंग पद को बरकरार रखेगा या नहीं?
- साथ ही यह भी देखना दिलचस्प होगा कि क्या द्रविड़ की कोचिंग में टीम इंडिया इस बार आईसीसी ट्रॉफी जीत पाएगी या नहीं.
- आपको बता दें कि द्रविड़ की कोचिंग में भारत ने अब तक तीन आईसीसी इवेंट खेले हैं लेकिन तीनों में भारत को निराशा हाथ लगी है. जून में होने वाला ICC T20 विश्व कप 2024 द्रविड़ की कोचिंग में भारत का चौथा ICC टूर्नामेंट होगा.
Tagged:
team india T20 World Cup 2024 Rahul Dravid indian cricket team