बड़ी खबर: IPL 2025 के बीच इस खिलाड़ी का क्रिकेट खेलने से भरा मन, अचानक सभी फॉर्मेट से कर दिया संन्यास का ऐलान

Published - 03 Apr 2025, 02:20 PM

Neil Wagner retirement

क्रिकेट जगत में इस समय इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) की धूम है। लीग में युवा खिलाड़ी धमाल मचा रहे हैं, जिसकी गूंज विश्व स्तर पर सुनाई दे रही है। लेकिन इसी बीच एक शॉकिंग खबर सामने आई है। विश्व की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग के दौरान ही एक खिलाड़ी ने रिटायरमेंट ले ली है। खास बात ये रही कि प्लेयर ने उसी मैदान पर रिटायरमेंट ली है, जहां से उन्होंने अपने सफर की शुरुआत की थी। कौन है ये खिलाड़ी? जानिए...

IPL 2025 के बीच खिलाड़ी ने लिया संन्यास

Neil Wagner retirement (1)

आईपीएल 2025 (IPL 2025) में एक अप्रैल को लखनऊ सुपरजायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में मैच खेला गया। इस मुकाबले के वेन्यू से काफी दूर नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट ने प्लंकेट शील्ड फर्स्ट क्लास कॉम्पिटिशन अपने नाम किया। इस टीम ने साल 2011-12 के बाद पहली बार इस टीम ने जीत हासिल की है। लेकिन इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड के एक खिलाड़ी ने रिटायरमेंट भी ली। कीवी टीम के पूर्व पेसर नील वैगनर इसी मैदान पर रिटायरमेंट का ऐलान किया। वो इंटरनेशनल क्रिकेट में पहले ही संन्यास ले चुके हैं और अब उन्होंने डोमेस्टिक लेवल पर भी क्रिकेट को अलविदा कह दिया है।

जहां से की शुरुआत वहीं, लिया संन्यास

Neil Wagner retirement (2)

खास बात ये है कि वैगनर ने साल 2008 में इसी मैदान से क्रिकेट की शुरुआत की थी। लेकिन डेब्यू उन्होंने ओटैगो के लिए नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट के खिलाफ की थी थी। इसके बाद वो साल 2018-19 में नॉर्दर्न की टीम में शामिल हुए। नील वैगनर हैं जिन्होंने साल 2011 में ओटैगो के लिए खेलते हुए एक ओवर में 5 विकेट लिए थे। खिलाड़ी ने कीवी टीम के लिए साल 2024 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। वैगनर ने क्रिकेट को पूरी तरह छोड़ने के बाद कहा कि

ये मेरे लिए बेहद स्पेशल है। मैं इससे अच्छा अंत नहीं सोच सकता था। प्लंकेट शील्ड ऐसा था जो मैंने टीम के रूप में हासिल नहीं किया था। ऐसे में अपने आखिरी मैच में ऐसा करना स्पेशल होता है।

खिलाड़ी को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर

Neil Wagner retirement (3)

खिलाडी़ ने अपने आखिरी मैच में अच्छा परफॉर्म किया है। नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट के लिए जीत के लिए अहम था कि पाइंट्स टेबल में टॉप तीन टीमों के बीच करीबी टक्कर थी। इसमें नॉर्दर्न की टीम के अलावा, कैंटरबरी और वेलिंगटन की टीम थी। ऐसे में खिताब जीतने के लिए उन्हें दोनों टीमों को साइड करना था। ओटैगो वोल्ट्स ने चौथे दिन नॉर्दर्न को इतनी आसानी से नहीं जीतने दिया। टीम को जीत के लिए 7 विकेट लेने थे और वोल्ट्स को 287 रन बनाने थै। मैच में वैगनर ने 5 विकेट लिए और जोश ब्राउन ने दो, जिसके बाद लंच से पहले फाइनल विकेट गिरा र फिर टीम को 134 रनों से जीत मिली। जीत के बाद नील वैगनर को उनकी टीम के खिलाड़ियों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। जिसपर खिलाड़ी ने कहा कि

ये काफी अजीब था। मुझे पता नहीं कि इसपर क्या कहना चाहिए। मुझे ऐसी कोई उम्मीद नहीं थी। लेकिन हां ये दिल को छू गया। मैंने जरूर इन लोगों को करियर और जिंदगी में कुछ किया होगा जिसके चलते मुझे आज ये हासिल हुआ।

देखे ट्वीट-

ये भी पढ़ें- IPL में इस खिलाड़ी की बहन ने किया चीयरलीडर का काम, भाई का विकेट गिरने पर उन्हीं के खिलाफ किया जमकर डांस

Tagged:

Newzealand Cricket team Newzealand Cricket Board IPL 2025
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.