IPL 2025 के बीच पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर और अंपायर हुए विराट कोहली के फैन, साथ शेयर में शेयर की तस्वीर, लिखा- ‘वो एक आदर्श हैं...’

Published - 27 Apr 2025, 06:00 AM

IPL 2025 के बीच पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर और अंपायर ने विराट कोहली के साथ शेयर की तस्वीर, लिखा- ‘वो ए...
IPL 2025 के बीच पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर और अंपायर ने विराट कोहली के साथ शेयर की तस्वीर, लिखा- ‘वो एक आदर्श हैं...’ Photograph: (Google Images)

विराट कोहली (Virat Kohli) क्रिकेट की दुनिया का बहुत बड़ा नाम है. उन्होंने अपने खेल से विश्व भर में अपने चाहने वाले दिल में जगह बनाई है. उन्हें भारत नहीं विश्व भर में पसंद किया जाता है. युवा खिलाड़ी किंग कोहली को अपना आदर्श मानते हैं. वहीं इस बीच एक ऐसी खबर सामने आई कि प्रसिद्ध अंपायर ने विराट कोहली को महान वहीं बल्कि अपना आदर्श भी बताया. सोशल मीडिया पर अंपायर ने विराट कोहली के साथ स्पेशल तस्वीर शेयर की.

श्रीलंकाई अंपायर ने Virat Kohli को बताया अपना आदर्श

श्रीलंकाई के अंपायर Virat Kohli को बताया अपना आदर्श
श्रीलंकाई के अंपायर Virat Kohli को बताया अपना आदर्श Photograph: (Google Images)

कुमार धर्मसेना (Kumar Dharmasena) श्रीलंका के महान क्रिकेटर में एक हैं. उन्होंने अपने मुल्क वनडे और टेस्ट में प्रारूप प्रतिनिधित्व किया. संन्यास लेने के बाद उन्होंने अपना करियर अंपायरिंग में शुरु किया. कुमार धर्मसेना की गिनती बड़े सुलझे और महान अपंयार्स में होती है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है. जिसमें विराट कोहली उनके साथ हाथ मिलाते हुए नजर आ रहे हैं. कुमार धर्मसेनाने इस फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,

''मैं और महान खिलाड़ी विराट कोहली, एक पल साझा कर रहे हैं! मैदान के अंदर और बाहर दोनों जगह एक सच्ची प्रेरणा.''

सोशल मीडिया पर फैंस ने दिए कुछ ऐसे रिएक्शन

कुमार धर्मसेना (Kumar Dharmasena) ने महान बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ जैसे ही सोशल मीडिया पर फोटो शेयर की तो लाइक्स और कमेंट की बाढ़ सी आ गई. कुछ फैस तारीफ की तो कुछ यूजर ने श्रीलंका अंपायर को आड़े हाथ ले लिया. एक यूजर ने लिखा, ''भाईयों जिसको भी नाम और फेम चाहिए बस किंग के साथ तस्वीर अपलोड कर दो''. दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ''अरे अंपायर भी किंग कोहली का फैन निकला''

Kumar Dharmasena का इंटरनेशनल करियर

कुमार धर्मसेना (Kumar Dharmasena) ने 1993 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ डेब्यू कि्या था. जबकि 1994 में वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रर्दापण करने का मौका मिला. इस दौरान 31 टेस्ट की 51 पारियों में 868 रन बनाए. जिसमें उनके बल्ले से 3 अर्धशतक भी देखने को मिले. वहीं 141 वनडे खेले. जिसमें 4 अर्धशतक की मदद से 1222 रन बनाए और 138 विकेट अपने नाम किए.

यह भी पढ़े : मोहम्मद शमी के नाम दर्ज है ये खास रिकॉर्ड, मलिंगा-बोल्ट भी नहीं कर पाए हैं ऐसा कारनामा

Tagged:

Virat Kohli team india IPL 2025
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर