IPL 2025 के बीच खुल गई पृथ्वी शॉ की किस्मत, इस टीम ने मौका देने की भारी हमारी, अब जल्द चौके-छक्के लगाते आएंगे नजर
Published - 01 May 2025, 08:17 AM

Table of Contents
Prithvi Shaw: पृथ्वी शॉ इस समय अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रहे हैं। लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे शॉ के लिए आईपीएल से लेकर घरेलू टीम के दरवाजे बंद हो गए है। इस साल किसी भी टीम ने उन्हें कोई अहमियत नहीं दी। लेकिन इसी बीच उनकी किस्मत ने फिर पलटी मारी है। अचानक वह एक टीम से जुड़ने जा रहे हैं और अगर वह उस टीम के साथ अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो उनके करियर में जरूर ग्रोथ होगी। अब आइए जानते हैं कि वह किस टीम से जुड़ने जा रहे हैं..।
आईपीएल 2025 के बीच Prithvi Shaw को इस टीम ने किया शामिल
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/31/l6TOsRTaFJSlouHrGu6O.jpg)
दरअसल, आईपीएल 2025 के दौरान मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने मुंबई टी20 लीग के आयोजन की जानकारी दी है। यह टी20 टूर्नामेंट 26 मई से 8 जून तक आयोजित किया जाएगा। इसके तहत युवा खिलाड़ियों को एक मंच देने और उन्हें अनुभवी सितारों से सीखने का मौका देने का मकसद है। इसमें 8 टीमें हिस्सा लेंगी और सभी मैच वानखेड़े स्टेडियम में खेले जाएंगे। अब 8 टीमों के इस टूर्नामेंट के लिए एमसीए ने 8 आइकन खिलाड़ियों का चयन किया है। इनमें पृथ्वी शॉ का नाम भी शामिल है। यानी उनका लीग में खेलना तय है। ऐसे में इस फैसले से उनके करियर को नई दिशा मिलने की उम्मीद जगी है।
Prithvi Shaw समेत इन खिलाड़ियों ने बनाई जगह
मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने 29 अप्रैल को 8 खिलाड़ियों का चयन किया, जिन्हें वह टी20 टूर्नामेंट के लिए चुन रहा है। पृथ्वी शॉ के अलावा सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, अजिंक्य रहाणे, शार्दुल ठाकुर, सरफराज खान, तुषार देशपांडे और शिवम दुबे इस लिस्ट में शामिल हैं। शॉ की बात करें तो अगर वह लीग में अच्छी बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हैं तो वह आईपीएल मालिकों का ध्यान अपनी ओर खींच सकते हैं और अगले साल होने वाले मिनी ऑक्शन में एक बार फिर बिक सकते हैं। बस एक शर्त है। उन्हें कड़ी मेहनत करनी होगी और तूफानी खेल दिखाना होगा।
Prithvi Shaw आखिरी बार सैयद मुश्ताक में खेलते नजर आए
पृथ्वी शॉ आखिरी बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में नजर आए थे। इस दौरान उनका बल्लेबाजी प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। उन्होंने इस टूर्नामेंट में 9 मैचों में 197 रन बनाए थे। अगर आईपीएल में उनके आखिरी प्रदर्शन की बात करें तो वह आखिरी बार आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेले थे। लेकिन उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। इसके चलते उसे रिहा कर दिया गया, फिर उसे कोई खरीदार नहीं मिला।
ये भी पढिए: ग्लेन मैक्सवेल के साथ हो गया खेला, IPL 2025 के बीच फ्रेंचाइजी ने दिया झटका, अब पूरे सीजन से हुए बाहर
Tagged:
Prithvi Shaw mumbai cricket association IPL 2025