WTC फाइनल 2025 के लिए IPL 2025 के बीच ICC ने किया अंपायरों का ऐलान, इस भारतीय दिग्गज को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

Published - 23 May 2025, 04:47 PM | Updated - 23 May 2025, 04:54 PM

ICC Announced Chris Gaffaney And Richard Illingworth As On Field Umpires For WTC Final Between Australia And South Africa 1

WTC Final 2025: मौजूदा समय में क्रिकेट जगत में आईपीएल 2025 का खुमार देखने को मिल रहा है। विश्व की सबसे सफल क्रिकेट लीग (IPL 2025) के 18वें सीजन के बाद जून में कई सीरीज के साथ ही आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल (WTC Final 2025) मैच भी खेला जाना है। जिसके लिए आईसीसी ने ऑनफील्ड अंपायरों का ऐलान कर दिया है। आईसीसी ने ऑन फील्ड अंपायर के साथ ही फाइनल मैच में भारतीय अंपायर को भी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है।

IPL 2025 के बीच WTC Final 2025 के लिए हुआ ये ऐलान

IPL 2025 ICC Announced Chris Gaffaney And Richard Illingworth As On Field Umpires For WTC Final Between Australia And South Africa

जैसा कि हम जानते हैं कि आईपीएल 2025 (IPL 2025) अब अपने अंतिम पड़ाव की ओर है। इस सीजन प्ले-ऑफ में पहुंचने वाली चारों टीमों के नाम भी फाइनल हो चुके हैं। इसी बीच अब इंटरनेशनल क्रिकेट कांउसिल यानी कि आईसीसी ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final 2025) के लिए अंपायरों के नाम भी बता दिए हैं। इस अहम मैच के लिए आईसीसी ने ऑन फील्ड अंपायर की जिम्मेदारी न्यूजीलैंड के क्रिस गैफनी और इंग्लैंड के रिचर्ड इलिंगवर्थ को दी है। ये दोनों अंपायर फाइनल में मैदान पर फैसले लेंगे।

WTC Final 2025: फाइनल में है गैफनी और रिचर्ड को अंपायरिंग का अनुभव

न्यूजीलैंड के क्रिस गैफनी और इंग्लैंड के रिचर्ड इलिंगवर्थ को फाइनल में अंपायरिंग का अनुभव है। रिचर्ड इलिंगवर्थ साल 2021 और साल 2023 के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी अंपायर‍िंग कर चुके हैं। वो अब 2025 के फाइनल में भी अम्पायर‍िंग करेंगे। उन्हें साल 2024 में चौथी बार आईसीसी अंपायर ऑफ द ईयर का खिताब भी मिला था। वहीं, न्यूजीलैंड के क्रिस गैफनी ने भी इलिंगवर्थ के साथ पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप फाइनल और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 फाइनल में अम्पायरिंग की थी।

WTC Final 2025: भारत के नितिन मेनन को मिली ये जिम्मेदारी

क्रिस गैफनी और रिचर्ड इलिंगवर्थ के साथ ही रिचर्ड केटलबोरो को फाइनल के लिए टीवी अंपायर बनाया गया है। वो इससे पहले साल 2021 के फाइनल में भी टीवी अंपायर रह चुके हैं। भारत के नितिन मेनन को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2025 के लिए चौथे अंपायर के तौर पर चुना गया है।

बता दें, ये उनका पहला वर्ल्ड टेस्ट चैम्प‍ियनशिप फाइनल होगा। हालांकि, इससे पहले वो टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के फाइनल में टीवी अंपायर रहे थे। साथ ही जवागल श्रीनाथ मैच रेफरी के रोल में दिखाई देंगे। आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच 11 से 15 जून तक लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें- सेलेक्टर्स ने बताया कौन लेने वाला है भारतीय टेस्ट टीम में विराट कोहली की जगह

Tagged:

IPL 2025 SA vs AUS World Test Championship Final WTC final 2025 World Test Championship 2021-23