गौतम गंभीर से लड़ाई के बाद विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर निकाली भड़ास, बताया कौन है क्रिकेट का असली 'बॉस'

author-image
Pankaj Kumar
New Update
गौतम गंभीर से लड़ाई के बाद Virat Kohli ने सोशल मीडिया पर निकाली भड़ास, बताया कौन है क्रिकेट का असली 'बॉस'

Virat Kohli: लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ हुए मैच के बाद से ही विराट कोहली सुर्खियों में हैं. दरअसल, इस मैच के दौरान विराट कोहली की लखनऊ के गेंदबाज नवीन उल हक और लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के साथ जोरदार बहस हो गई थी जिसके बाद विराट कोहली के साथ साथ गंभीर भी सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं.

कोहली और गंभीर के बीच सार्वजनिक रुप से हुई ये दूसरी लड़ाई है. IPL 2013 में भी ये दोनों खिलाड़ी एक दूसरे के खिलाफ लड़ चुके हैं. कोहली (Virat Kohli) और गंभीर के बीच ये लड़ाई इगो की है. दोनों एक दूसरे को किसी से छोटा नहीं समझते. इसी बीच विराट कोहली ने बताया है कि कौन है असली बॉस.

विराट किसे बताया असली बॉस?

publive-image

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) से लड़ाई के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी डाली और उस माध्यम से बताया कि क्रिकेट का असली बॉस कौन है. अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स की एक पुरानी वीडियो शेयर की थी और कैप्शन में लिखा था 'द रियल बॉस'. कोहली की इस स्टोरी के बाद ये समझा गया कि स्टोरी के माध्यम से वे गंभीर को ये बताना चाहते हैं कि असली बॉस कौन है.

क्या है पुरानी वीडियो में?

publive-image

विराट कोहली (Virat Kohli) ने जिस वीडियो को अपनी इंस्टा स्टोरी में शेयर किया है वो पुरानी वीडियो है. इस वीडियो में विवियन रिचर्ड्स (Viv Richards) को कहते हुए सुना जा सकता है कि जब मैं रिटायर हुआ काश उस समय भी आईपीएल और सीपीएल जैसी लीग होती तो मैं भी कुछ साल ऐसी लीग्स में खेल पाता लेकिन तब टी 20 जैसे फॉर्मेट की कल्पना ही नहीं थी.

विवियन रिचर्ड्स का रिकॉर्ड

publive-image

विवियन रिचर्ड्स (Viv Richards) को क्रिकेट की दुनिया का अबतक का सर्वाधिक खतरनाक बल्लेबाज माना जाता है. वे पुराने दौर में भी ठीक उसी तरह बल्लेबाजी करते थे जैसा आज के बल्लेबाज टी 20 में करते हैं. विवियन रिचर्ड्स ने 1974 से 1991 तक वेस्टइंडीज के लिए खेलते हुए 121 टेस्ट मैचों में 24 शतक सहित 8450 रन बनाए वहीं 187 वनडे मैचों में 11 शतक सहित 6721 रन बनाए.

ये भी पढ़ें- गाली गलौज से लेकर फिक्सिंग और मारपीट तक… यहां जानिए IPL इतिहास के 5 सबसे बड़े विवाद

Gautam Gambhir Virat Kohli Viv Richards