Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 का आयोजन श्रीलंका में हो रहा है. सुपर 4 के साथ साथ फाइनल मैच भी श्रीलंका में खेला जाना है. इसके लिए भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीम के साथ ही श्रीलंका क्रिकेट टीम भी कोलंबो में पहुँच चुकी है. एशिया कप के रोमांच की वजह से श्रीलंका क्रिकेट वर्ल्ड में काफी सुर्खियों में है. इसी बीच एक ऐसी घटना घटी से जिसने क्रिकेट को शर्मसार कर दिया है.
फिक्सिंग के आरोप में गिरफ्तार हुआ ये क्रिकेटर
श्रीलंका में एशिया कप (Asia Cup 2023) का आयोजन हो रहा है और श्रीलंका के लिए दुर्भाग्य की बात ये है कि उसका एक खिलाड़ी फिक्सिंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. हम बात करे रहे हैं श्रीलंका के पूर्व स्पिनर सचित्र सेनानायके (Sachithra Senanayake) की जिसे श्रीलंका की पुलिस ने लंका प्रीमियर लीग में फिक्सिंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. सेनानायके पर लंका प्रीमियर लीग 2020 में दो क्रिकेटरों पर फिक्सिंग में शामिल होने के लिए बाध्य करने का आरोप है. उन पर 2020 से ही पुलिस की नजर थी और उन्हें देश छोड़ने पर भी रोक लगाई गई थी.
एक्शन पर लगा था बैन
2014 में श्रीलंका को टी 20 का विश्व चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले सचित्र सेनानायके एक बेहतरीन स्पिनर रहे हैं लेकिन उनके गेंदबाजी एक्शन पर भी सवाल उठे थे और उनपर उनके एक्शन की वजह से बैन लगाया गया था. लेकिन अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में उन्होंने अपना एक्शन बदलकर वापसी की थी. वे 2013 में IPL में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में भी शामिल रहे थे.
ऐसा रहा है करियर
38 साल के सचित्र सेनानायके के 2012 में श्रीलंका के लिए डेब्यू किया था. अपने करियर में उन्होंने श्रीलंका के लिए कुल 49 वनडे खेले जिनमें उन्होंने 53 विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा 24 टी-20 मैचों में उन्होंने 25 विकेट झटके हैं. एकमात्र टेस्ट में उनको कोई विकेट नहीं मिला था. श्रीलंका की तरफ से 2016 में अपना आखिरी अंतराष्ट्रीय मुकाबला खेलने वाले इस खिलाड़ी ने 2020 में अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था.
ये भी पढ़ें- ‘उसे प्लेइंग-XI में नहीं लिया तो हार पक्की’, एबी डिविलियर्स ने भारत को दी चेतावनी, इस वजह से वर्ल्ड कप हारेगा भारत