VIDEO: Ambati Rayudu ने संदीप शर्मा के खिलाफ लगाई छक्कों की 'हैट्रिक', 1 ओवर में जड़ दिए 23 रन

Published - 25 Apr 2022, 07:18 PM

Ambati Rayudu PBKS vs CSK

PBKS vs CSK: चेन्नई सुपर किंग्स के दिग्गज बल्लेबाज अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) ने 25 अप्रैल की रात को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में विक्राल रूप धारण करते हुए विस्फोटक बल्लेबाजी की थी। PBKS vs CSK मौजूदा सीजन की लीग के 38वें मैच में पंजाब किंग्स के द्वारा दिए गए 188 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अंबाती रायडू अकेले ही अपने कंधों पर टीम की उम्मीदों का भार उठाते हुए बल्लेबाजी कर रहे थे, इस दौरान उन्होंने संदीप शर्मा के 1 ओवर में छक्कों की हैट्रिक लगाते हुए 23 रन बटोरे।

Ambati Rayudu ने 39 गेंदों में बनाए 78 रन

188 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत कुछ खास नहीं रही थी। ऋतुराज गायकवाड़ और रॉबिन उथप्पा की सलामी जोड़ी वानखेड़े की धीमी पिच पर रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे। टीम ने 40 रन के संयुक्त स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए थे। ऐसे में 7वें ओवर में बल्लेबाजी करने आए अनुभवी बल्लेबाज अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) ने चौथे विकेट के लिए ऋतुराज के साथ मिलकर 49 रनों की साझेदारी करते हुए टीम को एक बेहतर स्थिति में पहुंचाया।

इसके बाद पारी के 16वें ओवर में रायडू (Ambati Rayudu) ने संदीप शर्मा को एक ही ओवर में 23 रन जड़ डाले, जिसमें से पहली 2 गेंद पर सिर्फ 2 रन बनाए थे। इसके बाद अंबाती ने विस्फोटक अंदाज अपनाते हुए तीसरी गेंद को लॉन्ग ऑन के ऊपर से सिक्स जड़ा, चौथी गेंद को डीप स्क्वेर लेग की दिशा में हवाई यात्रा पर भेजा और फिर 5वीं गेंद पर बैकवर्ड पॉइंट की दिशा में सिक्स जड़ा। आप अंबाती रायडू की इस बल्लेबाजी का लुत्फ नीचे दिए गए लिंक से उठा सकते हैं।

https://twitter.com/MohitKu38157375/status/1518666341087322112?s=20&t=bK1xpA5E06kopmYoI9XWSg

CSK ने 11 रनों से गंवाया मैच

इसके साथ ही आपको बता दें कि अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) की ये विस्फोटक पारी भी उनकी टीम को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं थी। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच की शुरुआत से पहले सुपर किंग्स के कप्तान रवींद्र जडेजा ने टॉस जीतकर पंजाब को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया था, जिसके तहत किंग्स के बल्लेबाजों ने अपने निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 187 रन बोर्ड पर लगा दिए। लिहाजा जीत के लिए CSK को 188 रन बनाने थे, जिसके जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स 6 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 176 रन बनाने में कामयाब हुई

Tagged:

IPL 2022 Latest IPL 2022 news Ambati Rayudu PBKS vs  CSK PBKS vs CSK news PBKS vs CSK Update PBKS vs CSK Latest News PBKS vs CSK Latest Update PBKS VS CSK IPL 2022