PBKS vs CSK: आईपीएल 2022 के 38वें मैच में पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स (PBKS vs CSK) के बीच मुकाबला जारी है, मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम खेले जा रहे इस मैच में पंजाब किंग्स ने टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई को 188 रनों का लक्ष्य दिया है। जिसमें शिखर धवन ने सबसे ज्यादा 88 रनों का योगदान दिया है। चेन्नई की ओर से इस मैच में फील्डिंग में कई कैच छोड़ी गई और गलती की गई है। जिसमें से अनुभवी ऑल राउंडर ड्वेन ब्रावो ने 2 बार पिच के बाहर ही गेंद डाल दी।
ड्वेन ब्रावो ने एक मैच में 2 बार की बड़ी गलती
आईपीएल 2022 में ये पहला मौका है जब किसी गेंदबाज ने पिच के बाहर ही गेंद फेंक दी हो, ड्वेन ब्रावो से इस तरह की गलती की अपेक्षा नहीं की जाती है। लेकिन उन्होंने इस मैच में एक नहीं बल्कि 2 बार ये गलती की है। पहले ब्रावो ने 16वें ओवर की तीसरी गेंद ऑफ स्टंप पर पिच के बाहर डाली, फिर इसी तरह उन्होंने 18वें ओवर की पहली गेंद डाली। आपको बता दें कि, क्रिकेट के बदले हुए नियमों के मुताबिक पिच के बाहर गेंद को नो-बॉल करार दिया जाता है और हर नो बॉल की तरह अगली गेंद फ्री हिट मानी जाती है।
PBKS vs CSK मैच का अब तक का लेखा-जोखा
इसके साथ ही अगर बात की जाए मैच की तो पंजाब बनाम चेन्नई (PBKS vs CSK) इस मैच में दोनों टीमों के लिए जीत हासिल करना बेहद जरूरी है। क्योंकि आईपीएल 2022 पॉइंट्स टेबल में पंजाब और चेन्नई क्रमर्श: स्थान पर मौजूद है। अबतक हुए मैच में पंजाब का पलड़ा भारी रहा है, पहले बल्लेबाजी करते हुए किंग्स ने 187 रन बनाए हैं। इस दौरान भानुका राजपक्षे और शिखर धवन के बीच 110 रनों की साझेदारी हुई। खबर लिखने तक चेन्नई सुपर किंग्स ने 7 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 40 रन बनाए हैं।