Ambati Rayudu: इन दिनों कैरेबियन प्रीमियर लीग (Caribbean Premier League 2023) टी20 लीग खेली जा रही है. इस टूर्नामेंट का 8वां मुकाबला सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स बनाम गुयाना अमेज़ॅन वॉरियर्स (St Kitts and Nevis Patriots vs Guyana Amazon Warriors) के बीच खेला गया.
जिसमें टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी विस्फोटक बल्लेबाज अंबाती रायुडू (Ambati Rayudu) किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स की ओर से खेल रहे हैं. इस मैच अंबाती मे ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. लेकिन वेस्टइंडीज के दो खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर रायुडू की इंनिंग पर पानी फेर दिया.
Ambati Rayudu की पारी नहीं आई किसी काम
इमरान ताहिर की अगुवाई वाली टीम गुयाना अमेज़ॅन वॉरियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 197 रन बनाए. वहीं इस लक्ष्य का पीछा करते हुए ईवन लुईस की नेतृत्व वाली टीम सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स 65 रनों से हार का सामना करना पड़ा.
हालांकि इस हार से बचाने के लिए भारतीय बल्लेबाज अंबाती रायुडू भी (Ambati Rayudu) ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी. रायुडू ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 24 गेंदों में 32 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 2 छक्के और 2 चौके देखने को मिले. हालांकि अंबाति तेजी से रन बनाने के चक्कर में गुडाकेश मोती के ओवर में क्लीन बोल्ड हो गए.
इन दो खिलाड़ियों ने रायुडू की टीम को दिया बड़ा झटका
अंबाती रायुडू (Ambati Rayudu) की टीम किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स हार में रोमारियो शेफर्ड और शाई होप ने जले पर नमक लगाने का काम किया. इन्होंने दोनों खिलाड़ियों ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए मैच का रुख ही बदन दिया. बता दें कि शाई होप 32 गेंदों में 52 रन बनाए तो वहीं आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने रोमारियो शेफर्ड ने 250 के स्ट्राइक रेट से रन कूट डाले. शेफर्ड ने 10 गेंदों में 25 रन ठोक दिए. जिसमें 2 चौके और 2 छक्के शामिल रहे.