Ambati Rayudu: भारतीय टीम से संन्यास लेने के बाद अंबाती रायडू ने पिछले साल आईपीएल को भी अलविदा कह दिया. मध्यक्रम के बल्लेबाज ने चेन्नई सुपर किंग्स को पांचवां आईपीएल खिताब जीतने में मदद की. उसके बाद इंडियन प्रीमियर लीग से संन्यास ले लिया. लेकिन अब वह संन्यास छोड़कर दोबारा लीग में खेलते नजर आने वाले हैं. लेकिन इस बार वह सीएसके के लिए नहीं बल्कि अपनी पुरानी आईपीएल टीम के साथ खेलते नजर आने वाले हैं आईपीएल 2024 शुरू होने से पहले खुद फ्रेंचाइजी ने इसका ऐलान किया है.
Ambati Rayudu ने अब इस फ्रेंचाइजी का थामा दामन
दरअसल, आईपीएल से संन्यास लेने के बाद अंबाती रायडू(Ambati Rayudu) ने राजनीति में कदम रखा था. वह युवजन श्रमिका रायथू कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) में शामिल हुए . लेकिन महज 7 दिन बाद ही उन्होंने पार्टी छोड़ने का फैसला कर लिया. पार्टी छोड़ने की जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी. उनके इस फैसले से फैंस हैरान रह गए और उनके पार्टी छोड़ने के बाद तरह-तरह के कयास लगाए लगाने लगे .
Rayudu Garu is here! 🙇
— MI Emirates (@MIEmirates) January 15, 2024
He is back in 𝔹𝕝𝕦𝕖 𝕒𝕟𝕕 𝔾𝕠𝕝𝕕! 💙#OneFamily #MIEmirates @RayuduAmbati @mipaltan pic.twitter.com/9aUizOXuZV
कीरोन पोलार्ड के नेतृत्व में खेलते आएंगे नजर
लेकिन अब अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) नेके पार्टी छोड़ने की असली वजह सामने आ गई है. ऐसा उन्होंने नीता अंबानी की स्वामित्व वाली मुंबई टीम में शामिल होने के लिए किया है. दरअसल, आईपीएल की तर्ज पर दुबई में इंटरनेशनल टी20 लीग (ILT20) का आयोजन किया गया. इस लीग का दूसरा सीजन 20 जनवरी से दुबई में खेला जाएगा. रायडू इस लीग में मुंबई इंडिया की टीम एमआई एमिरेट्स का हिस्सा बनने जा रहे हैं. इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके दी है. वह ILT20 में कीरोन पोलार्ड के नेतृत्व में खेलते नजर आएंगे.
उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा - "मैं अंबाती रायडू 20 जनवरी से दुबई में आगामी ILT20 में मुंबई इंडियंस के लिए खेलूंगा। यही कारण है कि मैंने राजनीति से दूर रहने का फैसला किया है. "
I Ambati Rayudu will be representing the Mumbai Indians in the upcoming ILt20 from jan 20th in Dubai. Which requires me to be politically non affiliated whilst playing professional sport.
— ATR (@RayuduAmbati) January 7, 2024
मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके हैं Ambati Rayudu
मालूम हो कि आईपीएल में सीएसके से पहले अंबाती रायुडू (Ambati Rayudu) मुंबई इंडियंस का भी हिस्सा रह चुके हैं. उन्होंने इस टीम के लिए 114 मैच की 107 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 27.15 की औसत से 2416 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 126.16 का रहा है. वहीं, उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 80 मैच खेलते हुए 932 रन बनाए हैं.