अंबाती रायुडू ने 38 साल की उम्र में फिर संन्यास से लिया यू-टर्न, अब IPL में इस टीम का थामा दामन, खुद फ्रेंचाइजी ने किया ऐलान

author-image
Nishant Kumar
New Update
ambati rayudu join mi emirates before ipl 2024

Ambati Rayudu: भारतीय टीम से संन्यास लेने के बाद अंबाती रायडू ने पिछले साल आईपीएल को भी अलविदा कह दिया. मध्यक्रम के बल्लेबाज ने चेन्नई सुपर किंग्स को पांचवां आईपीएल खिताब जीतने में मदद की. उसके बाद इंडियन प्रीमियर लीग से संन्यास ले लिया. लेकिन अब वह संन्यास छोड़कर दोबारा लीग में खेलते नजर आने वाले हैं. लेकिन इस बार वह सीएसके के लिए नहीं बल्कि अपनी पुरानी आईपीएल टीम के साथ खेलते नजर आने वाले हैं आईपीएल 2024 शुरू होने से पहले खुद फ्रेंचाइजी ने इसका ऐलान किया है.

Ambati Rayudu ने अब इस फ्रेंचाइजी का थामा दामन

publive-image
दरअसल, आईपीएल से संन्यास लेने के बाद अंबाती रायडू(Ambati Rayudu) ने राजनीति में कदम रखा था. वह युवजन श्रमिका रायथू कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) में शामिल हुए . लेकिन महज 7 दिन बाद ही उन्होंने पार्टी छोड़ने का फैसला कर लिया. पार्टी छोड़ने की जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी. उनके इस फैसले से फैंस हैरान रह गए और उनके पार्टी छोड़ने के बाद तरह-तरह के कयास लगाए लगाने लगे .

कीरोन पोलार्ड के नेतृत्व में खेलते आएंगे नजर

Mahendra Singh Dhoni

लेकिन अब अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) नेके पार्टी छोड़ने की असली वजह सामने आ गई है. ऐसा उन्होंने नीता अंबानी की स्वामित्व वाली मुंबई टीम में शामिल होने के लिए किया है. दरअसल, आईपीएल की तर्ज पर दुबई में इंटरनेशनल टी20 लीग (ILT20) का आयोजन किया गया. इस लीग का दूसरा सीजन 20 जनवरी से दुबई में खेला जाएगा. रायडू इस लीग में मुंबई इंडिया की टीम एमआई एमिरेट्स का हिस्सा बनने जा रहे हैं. इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके दी है. वह ILT20 में कीरोन पोलार्ड के नेतृत्व में खेलते नजर आएंगे.

उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा - "मैं अंबाती रायडू 20 जनवरी से दुबई में आगामी ILT20 में मुंबई इंडियंस के लिए खेलूंगा। यही कारण है कि मैंने राजनीति से दूर रहने का फैसला किया है.  "

मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके हैं Ambati Rayudu

मालूम हो कि आईपीएल में सीएसके से पहले अंबाती रायुडू (Ambati Rayudu) मुंबई इंडियंस का भी हिस्सा रह चुके हैं. उन्होंने इस टीम के लिए 114 मैच की 107 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 27.15 की औसत से 2416 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 126.16 का रहा है. वहीं, उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 80 मैच खेलते हुए 932 रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ें : NZ vs PAK: 16 छक्के-12 चौके…, फिन एलन की शतकीय आंधी में उड़ा पाकिस्तान, 45 रन से न्यूजीलैंड ने बाबर सेना को थमाई शर्मनाक हार

Mumbai Indians Ambati Rayudu MI Emirates IPL 2024