गिल के साथ गंभीर को भी आराम, केएल कप्तान, तो लक्ष्मण कोच, विंडीज टेस्ट सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम इंडिया फ़ाइनल
Published - 13 Sep 2025, 05:14 PM | Updated - 13 Sep 2025, 11:37 PM

Table of Contents
टीम इंडिया (Team India) इन दिनों दुबई में एशिया कप 2025 में बिजी है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत को यूएई के खिलाफ खेले गए पहले मैच में 9 विकेट से जीत मिली. इस टूर्नामेंट के बाद भारत को वेस्टइंडीज के साथ टेस्ट सीरीज खेलनी है. जिसमें एशिया कप में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है.
कप्तान शुभमन गिल ही नहीं हेड कोच गौतम गंभीर को रेस्ट मिल सकता है. वह लगातार टीम के साथ बने हुए है. ऐसे में विंडीज टेस्ट सीरीज वीवीएस लक्ष्मण को कोच के रूप में चुना जा सकता है. आइए इस सीरीज से पहले टीम इंडिया (Team India) के संभावित स्क्वाड के बारे में जान लेते हैं.
विंडीज के खिलाफ 2 अक्टूबर से टेस्ट सीरीज खेलेगी Team India
भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. यह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2027 (WTC 2027) का हिस्सा होगी. भारत की पूरी कोशिश रहेगी कि होम कंडीशन नें इस सीरीज के दोनों मुकाबले जीतकर अपनी स्थिति को फाइनल के लिए मजबूत किया जाए. बता दें कि इस सीरीज का पहला टेस्ट 2 अक्टूबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला जाएगा, जबकि दूसरा टेस्ट 10 अक्टूबर से अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली में होगा.
गिल को आराम, केएल राहुल को बड़ी जिम्मेदारी !
टीम इंडिया (Team India) के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल इन दिनों एशिया कप में उपकप्तान के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. उन्हें थकान उतारने के लिए वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में आराम दिया जा सकता है. वहीं कप्तान के रूप में केएल राहुल (KL Rahul) को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. केएल राहुल आईपीएल में कप्तानी करने का पूरा अनुभल रखते है. उन्होंने साल 2022 में भारत के लिए 3 टेस्ट में कप्तानी की. उनकी कप्तानी में भारत 2 जीत और 1 मैच में हार मिली.
टेस्ट सीरीज में गंभीर बल्कि लक्ष्मण को बड़ी जिम्मेदारी
गौतम गंभीर के कार्यकाल में भारतीय टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है. उनके राज में भारत ने साल 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की. जबकि इंग्लैंड में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज 2-2 से ड्रॉ रही. वहीं अब एशिया कप 2025 का टाइटल जीतने का संघर्ष जारी है. ऐसे में टीम इंडिया (Team India) के हेड कोच गंभीर को कैरेबियन टीम के खिलाफ आराम दिया जा सकता है. जबकि वीवीएस लक्ष्मण को हेड के रूप में चुना जा सकता है.
वीवीएस लक्ष्मण कई मौको पर निभा चुके हैं Team India के हेड कोच की भूमिका
-
एशिया कप 2022
-
राहुल द्रविड़ कोविड-19 से संक्रमित पाए गए थे, इसलिए टूर्नामेंट के दौरान लक्ष्मण को टीम इंडिया (Team India) का अंतरिम हेड कोच बनाया गया.
-
: भारत का आयरलैंड T20I सीरीज़ 2022 (डबलिन – जून 2022) के लिए हेड कोच चुना गया था. उस समय मुख्य कोच राहुल द्रविड़ इंग्लैंड टेस्ट सीरीज़ की तैयारियों में व्यस्त थे, इसलिए नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) के प्रमुख लक्ष्मण को टीम का हेड कोच बनाया गया.
-
-
एशियाई खेल (Asian Games) 2023
-
हांगज़ौ एशियाई खेलों में पुरुष टीम के लिए लक्ष्मण को हेड कोच नियुक्त किया गया था
-
-
ज़िम्बाब्वे दौरा
-
एक T20I सीरीज़ के लिए, जब राहुल द्रविड़ टीम के साथ नहीं जा पाए, लक्ष्मण ने कोच के रूप में टीम की देखरेख की थी.
-
वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया का संभाविक टेस्ट स्क्वाड
भारतीय टीम : यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल (कप्तान), साई सुदर्शन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराद खान, रजत पाटीदार, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, अभिमन्यु ईश्वरन, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, ध्रुव जुरेल, नितीश कुमार रेड्डी, आकाश दीप, हर्षित राणा, कुलदीप यादव.
IND vs WI Test Series : शेड्यूल यहां देखें
मैच | तिथि | स्थान (स्टेडियम) | समय (GMT / स्थानीय) |
---|---|---|---|
पहला टेस्ट | 2 अक्टूबर 2025 | नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद | सुबह 4:00 बजे GMT / स्थानीय समय 9:30 AM |
दूसरा टेस्ट | 10 अक्टूबर 2025 | अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली | सुबह 4:00 बजे GMT / स्थानीय समय 9:30 AM |
यह भी पढ़े : टीम इंडिया ने एशिया कप मैच का किया बॉयकॉट, जानें क्या रहा इसके पीछे का पूरा कारण?
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर