क्या आप जानते हैं कि IPL में कौन सी टीम कितनी बार हुई है आलआउट, नंबर 1 का नाम चौकाने वाला

author-image
पाकस
New Update
IPL 2021-dhoni

आईपीएल (IPL) को रोमांचकारी बनाते हैं उसके खिलाड़ी और खिलाड़ियों से ही बनती है टीमें. इन्हीं टीमों से बनते हैं रिकॉर्ड, जी हां दुनिया की सबसे महंगी और रोमांचक इस क्रिकेट लीग में टीमों ने बनाए हैं ऐसे ही कुछ मजेदार रिकॉर्ड जो शायद और कहीं नहीं बने होंगे. कोई टीम सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड बनाती है तो कोई टीम सबसे ज्यादा विकेट लेने का. वहीं कोई टीम सबसे कम रन पर आलआउट होने का भी रिकॉर्ड बनाती है. ओह हां क्यों ना आज नजर डाली जाए कि आखिर आईपीएल टीमों में कौन कितनी बार आलआउट हुआ है. तो सबसे पहले बात करते हैं आईपीएल के सबसे प्रसिद्ध कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की टीम से.

chennai super

1. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स का पिछले सीजन कुछ खास नहीं रहा था और उसे सातवें स्थान से संतोष करना पड़ा था. लेकिन इस बार टीम ने भूखे शेर की झपट्टा मार कर सात मैचों में पांच में जीत दर्ज की है. आपको बता दें कि चेन्नई की टीम ने आईपीएल (IPL) में कुल 187 मैच खेले हैं. जिसमें से 111 में उसे जीत तो 74 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा. जिसमें चेन्नई की जीत का प्रतिशत 59.35 का है. लेकिन, एक मजेदार बात यह है कि आईपीएल में 12 सीजन खेल चुकी यह टीम सिर्फ 7 बार ही आलआउट हुई है.

2. दूसरे नंबर पर है 2016 की विजेता टीम सनराइजर्स हैदराबाद की टीम, जिसे विपक्षी टीम सिर्फ 9 बार ही आलआउट करने में कामयाब रही हैं. जी हां 2013 से आईपीएल (IPL) का हिस्सा हैदराबाद की टीम ने कुल 125 मैच खेले हैं और उसने 53 प्रतिशत के साथ 66 मैचों में जीत दर्ज की है. जबकि 58 मैच हाथ से फिसल गए. टीम की कमान इस वक्त केन विलियमसन के मजबूत कंधों पर है.

3. इसके बाद नंबर आता है दो बार खिताब अपने नाम कर चुकी टीम का. जी हां आपने सही समझा बात हो रही है कोलकाता नाईट राइडर्स की, जो 2012 और 2014 में आईपीएल (IPL) की चैम्पियन बनी थी. इस टीम ने 2008 से लेकर 2021 तक पांच कप्तानों की अगुआई में कुल 203 मैच खेले हैं जिसमें से 101 मैचों में उसे जीत हासिल हुई है. लेकिन, 200 से ज्यादा मैच खेल चुकी यह टीम सिर्फ कुल 15 बार ही आलआउट हुई है.

mumbai indians

4. अब नंबर आता है आईपीएल की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस का. इस टीम ने 14 संस्करणों में से 5 बार जीत दर्ज की है. इस चैम्पियन टीम ने आईपीएल में 204 मैचों में 120 बार जीत दर्ज की है. मुंबई इंडियंस को दुनिया की सबसे मजबूत टी20 टीमों में माना जाता है. लेकिन, इस टीम को विपक्षियों ने सिर्फ 16 बार ही आलआउट किया है.

5. पिछली साल के सर्वोच्च स्कोरर केएल राहुल की अगुआई वाली पंजाब किंग्स (पूर्व नाम किंग्स इलेवेन पंजाब) ने इस साल 8 मैच खेले हैं, जिसमें से वो सिर्फ 3 मैच ही जीत सकी है. इस टीम ने आईपीएल (IPL) में कुल 12 कप्तानों की अगुआई में 199 मैच खेले हैं. वैसे तो यह टीम एक भी बार खिताब नहीं जीत सकी है. लेकिन, यह टीम आईपीएल में 17 बार ही आलआउट हुई है.

6. आईपीएल (IPL) के पहले सीजन (2008) की विजेता और 6 कप्तानों की अगुआई में 171 मैचों में 84 में जीत दर्ज कर चुकी राजस्थान रॉयल्स और 6 कप्तानों की अगुआई में ही एक और टीम है रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर जिसने आईपीएल में 175 मैच खेले हैं. इन दोनों ही टीमों ने खुद को साबित करने के लिए 14 साल का लंबा सफ़र तय किया है. वैसे आप को बता दें कि ये दोनों टीमें आईपीएल में 19 बार आलआउट हुई हैं.

delhi capitals IPL

7. इस साल 8 मैचों में 6 जीतकर सबसे सफल टीम दिल्ली कैपिटल्स ने पिछले साल के सीजन का फाइनल खेला था. कुल मिलाकर इस टीम ने 200 मैचों में हिस्सा लिया है. जिसमें से उसे 91 में जीत नसीब हुई है. लेकिन, रन बनाने की तेजी में यह टीम अपने विकेट बहुत जल्दी गंवा देती है. इसीलिए यह टीम आईपीएल (IPL) में सबसे ज्यादा 23 बार आलआउट हो चुकी है.

कोलकाता नाईट राइडर्स सनराइजर्स हैदराबाद राजस्थान रॉयल्स मुंबई इंडियंस रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर चेन्नई सुपर किंग्स दिल्ली कैपिटल्स पंजाब किंग्स