साल 2022 में खेले गए 13 क्रिकेट मैच थे पूरी तरह फिक्स, जानिए इसमें भारत के कितने मुकाबले शामिल
Published - 26 Mar 2023, 10:15 AM

Table of Contents
Match Fixing: क्रिकेट एक ऐसा खेल बनता जा रहा है जो अपनी पहचान न केवल बड़े देशों मे बल्कि छोटे देशों में भी अपनी छाप छोड़ रहा है. वहीं क्रिकेट एसोसिएशन भी इस खेल की लोकप्रियता बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ते है. दुनिया भर में क्रिकेट के करोड़ो सर्मथक इस खेल को सिर्फ खेल नहीं बल्कि एक भावना की तरह पसंद करते हैं. वहीं एक रिपोर्ट के अनुसार साल 2022 में खेले गए 13 इंटरनेशनल क्रिकेट मैच में फिक्सिंग (Match Fixing) हुई है. इस खबर के आते ही क्रिकेट जगत में हड़कंप मच गई है.
स्पोर्टरडार इंटीग्रिटी सर्विसेज ने जारी की रिपोर्ट
बता दें कि स्पोर्टरडार इंटीग्रिटी सर्विसेज एक ऐसी संस्था हैं जो पूरे विश्व में खेले जा रहे खेलों पर नज़र रखती है. इस संस्था का काम खेल में भ्रष्टाचार, सट्टेबाज़ी और मैच फिक्सिंग पर पैनी नज़र बनाए रखना है. इस संस्था ने अपनी 28 पन्नो वाली रिपोर्ट में ये दावा किया है कि दुनिया के 12 खेल को लेकर 1212 मैच (Match Fixing) फिक्स थे. इस लिस्ट में 92 देशों का नाम शामिल है. वहीं लिस्ट में क्रिकेट के 12 मैच फिक्स थें.
फुटबॉल में हुई सबसे ज्यादा फिक्सिंग
13 क्रिकेट मैच फिक्स होने का दावा
स्पोर्टरडार इंटीग्रिटी सर्विसेज ने अपनी रिपोर्ट मे कहा कि साल 2022 में खेले गए13 क्रिकेट मैच शामिल हैं जिनमें भ्रष्टचार और मैच फिक्सिंग शामिल (Match Fixing) हो सकती है. क्रिकेट दुनिया के फिक्सिंग खेलों की सूची में छठे स्थान पर रहा. हालांकि इस रिपोर्ट पर आईसीसी को ओर से कोई भी आधिकारिक बयान नहीं आया है. अगर स्पोर्टरडार इंटीग्रिटी सर्विसेज की रिपोर्ट सही होती है तो ये एक शर्मसार कर देने वाला मामला है.
Tagged:
cricket