साल 2022 में खेले गए 13 क्रिकेट मैच थे पूरी तरह फिक्स, जानिए इसमें भारत के कितने मुकाबले शामिल

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Match Fixing: साल 2022 में खेले गए 13 क्रिकेट मैच थे पूरी तरह फिक्स, जानिए इसमें भारत के कितने मुकाबले शामिल

Match Fixing: क्रिकेट एक ऐसा खेल बनता जा रहा है जो अपनी पहचान न केवल बड़े देशों मे बल्कि छोटे देशों में भी अपनी छाप छोड़ रहा है. वहीं क्रिकेट एसोसिएशन भी इस खेल की लोकप्रियता बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ते है. दुनिया भर में क्रिकेट के करोड़ो सर्मथक इस खेल को सिर्फ खेल नहीं बल्कि एक भावना की तरह पसंद करते हैं. वहीं एक रिपोर्ट के अनुसार साल 2022 में खेले गए 13 इंटरनेशनल क्रिकेट मैच में फिक्सिंग (Match Fixing) हुई है. इस खबर के आते ही क्रिकेट जगत में हड़कंप मच गई है.

स्पोर्टरडार इंटीग्रिटी सर्विसेज ने जारी की रिपोर्ट

publive-image

बता दें कि स्पोर्टरडार इंटीग्रिटी सर्विसेज एक ऐसी संस्था हैं जो पूरे विश्व में खेले जा रहे खेलों पर नज़र रखती है. इस संस्था का काम खेल में भ्रष्टाचार, सट्टेबाज़ी और मैच फिक्सिंग पर पैनी नज़र बनाए रखना है. इस संस्था ने अपनी 28 पन्नो वाली रिपोर्ट में ये दावा किया है कि दुनिया के 12 खेल को लेकर 1212 मैच (Match Fixing) फिक्स थे. इस लिस्ट में 92 देशों का नाम शामिल है. वहीं लिस्ट में क्रिकेट के 12 मैच फिक्स थें.

फुटबॉल में हुई सबसे ज्यादा फिक्सिंग

publive-imageस्पोर्टरडार इंटीग्रिटी सर्विसेज ने अपनी रिपोर्ट में यह दावा किया कि फुटबॉल के सबसे जयादा 775 इटरनेशनल मैच जिसमें फिक्सिंग या भ्रष्टाचार शामिल है. संस्था की जारी की गई लिस्ट में दूसरे नंबर पर बास्केटबॉल रहा. इस खेल के 220 इंटरनेशनल मैच संदिग्ध पाए गए. इसके अलावा लॉन टेनिस के 75 मैच पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं. इस खबर ने दुनिया के सभी खेल दर्शकों को हिलाकर रख दिया है.

13 क्रिकेट मैच फिक्स होने का दावा

publive-image

स्पोर्टरडार इंटीग्रिटी सर्विसेज ने अपनी रिपोर्ट मे कहा कि साल 2022 में खेले गए13 क्रिकेट मैच शामिल हैं जिनमें भ्रष्टचार और मैच फिक्सिंग शामिल (Match Fixing) हो सकती है. क्रिकेट दुनिया के फिक्सिंग खेलों की सूची में छठे स्थान पर रहा. हालांकि इस रिपोर्ट पर आईसीसी को ओर से कोई भी आधिकारिक बयान नहीं आया है. अगर स्पोर्टरडार इंटीग्रिटी सर्विसेज की रिपोर्ट सही होती है तो ये एक शर्मसार कर देने वाला मामला है.

यह भी पढ़े: टीम इंडिया के शेड्यूल में हुआ बड़ा उलटफेर, IPL के बाद वनडे वर्ल्ड कप से पहले इन टीमों के साथ खेलनी होगी सीरीज

cricket