टीम इंडिया के अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं। उन्हें आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए चुनी गई टीम में भी जगह नहीं दी गई। ऐसे में उन्होंने कमेंट्री का रुख किया और वर्ल्ड कप में वह कमेंट्री करते नज़र आएंगे। वहीं, विश्वकप के शुरू होने से पहले दिनेश कार्तिक ने टीम इंडिया को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने (Dinesh Karthik) बताया है कि कौन-सा खिलाड़ी भारत को विश्वकप में जीत दिला सकता है।
Dinesh Karthik ने वर्ल्ड कप को लेकर दिया बयान
8 अक्टूबर से टीम इंडिया के आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत होने वाली है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत अपना पहला मुकाबला खेलेगा। वर्ल्ड कप के शुरू होने से पहले ही क्रिकेट पंडित अपनी टिप्पणी देते नजर आ रहे हैं। इसी कड़ी में अनुभवी विकेटकीपर दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) का नाम भी जुड़ गया है। उन्होंने 30 सितंबर को भारत बनाम इंग्लैंड वॉर्म-अप मैच के रद्द हो जाने के बाद स्टार स्पोर्ट्स के एक प्रोमो के दौरान बोला कि भारत की पूरी उम्मीद सिर्फ विराट कोहली पर टिकी है। उनका मानना है कि वह मेगा टूर्नामेंट में टीम इंडिया के मुख्य खिलाड़ी होंगे।
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर
ऐसा रहा है प्रदर्शन
गौरतलब है कि विराट कोहली के आईसीसी टूर्नामेंट के प्रदर्शन की बात करें तो इसमें उनका बल्ले ने जमकर धमाल मचाया है। विराट कोहली ने वनडे वर्ल्ड कप के 26 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 1030 रन निकले हैं। इसमें दो शतक और छह अर्धशतक भी शामिल है। इसके अलावा इन दिनों विराट कोहली का बल्ला जमकर गरज रहा है। पिछले कुछ समय से उन्होंने खूब रन बटोरें हैं। एशिया कप 2023 में भी विराट कोहली की बल्लेबाजी लाजवाब रही थी। ऐसे में दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) का विराट कोहली को वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का मुख्य खिलाड़ी बताना गलत नहीं है।
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा