ओलंपिक 2028 में होने जा रहे क्रिकेट शेड्यूल का ऐलान, इस वेन्यू पर खेले जाएंगे सभी मैच, भारत समेत ये टीमें लेंगी हिस्सा

author-image
Alsaba Zaya
New Update
ओलंपिक 2028 में होने जा रहे क्रिकेट शेड्यूल का ऐलान, इस वेन्यू पर खेले जाएंगे सभी मैच, भारत समेत ये टीमें लेंगी हिस्सा

Olympics 2028: ओलंपिक 2024 में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन औसतन रहा. भारतीय खिलाड़ी एक भी गोल्ड मेडल को अपने नाम नहीं कर सके. साल 2024 का ओलंपिक फ्रांस की राजधानी पेरिस में खेला गया था. हालांकि अब फैंस की निगाहें ओलंपिक 2028 पर टिकी हुई है. ओलंपिक 2028 में क्रिकेट को भी शामिल किया जाएगा. ऐसे में भारतीय फैंस टीम इंडिया से गोल्ड जीतने के अपेक्षाएं रख रहे हैं. भारतीय टीम आगामी ओलंपिक में अपने मुकाबले कहां खेलेगी आईए जानते हैं.

Olympics 2028 में यहां होगा क्रिकेट मुकाबला

  •  ओलंपिक में क्रिकेट 128 साल बाद वापसी करने जा रहा है. 128 साल पहले क्रिकेट भी ओलंपिक का मुख्य खेल हुआ करता था. लेकिन बाद में इस खेल को अधिक समय लगने की वजह से बाहर कर दिया गया.
  • लेकिन दुनिया में बढ़ती इस खेल की लोकप्रियता को देखते हुए ओलंपिक फेडरेशन अब एक बार फिर क्रिकेट को शामिल करेगा. दरअसल आगामी ओलंपिक 2028 की मेज़बानी अमेरिका के पास है. सभी मैच लॉस एंजिलस में खेले जाएंगे. ऐसे में क्रिकेट भी लॉस एंजिलेस में ही खेला जाएगा.

दो दिग्गज नहीं ले पाएंगे हिस्सा

  • टी-20 विश्व कप 2024 के बाद भारत के दो दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी-20 प्रारूप से संन्यास का ऐलान किया था. अब ये दोनों दिग्गज खिलाड़ी टी-20 प्रारूप से दूरी बना चुके हैं.
  • वहीं आगामी ओलंपिक में क्रिकेट टी-20 प्रारूप में ही खेला जाएगा. ऐसे में ये दो खिलाड़ी भारतीय टीम में नज़र नहीं आएंगे. साल 2024 की शुरुआत में भारत आए ओलंपिक अधिकारी ने विराट कोहली के बारे में कहा था कि हम उन्हें ओलंपिक 2028 में खेलते हुए देखना चाहते हैं.
  • हालांकि देखना दिलचस्प होगा कि विराट भारतीय टीम की ओर से खेलते हैं या नहीं. टीम इंडिया के अलावा इस ओलंपिक में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका जैसी बड़ी टीमें हिस्सा ले सकती हैं.

साल 2024 में ऐसा रहा प्रदर्शन

  • ओलंपिक 2024 में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन खासा कमाल का नहीं रहा. कोई भी भारतीय खिलाड़ी इस बार गोल्ड मेडल नहीं जीत पाया.
  • नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया, जबकि मनु भाकर, सरबजोत सिंह, अमन सहरावत और भारतीय हॉकी टीम ने ब्रॉन्ज मेडल जीते. भारत ने कुल 1 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किए.

ये भी पढ़ें: धोनी, रोहित और कपिल देव नहीं बल्कि ये दिग्गज है भारत का सबसे महान कप्तान, इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी ने बताया नाम

Virat Kohli team india Rohit Sharma olympics 2028