IND vs PAK मैच से पहले फैंस को लगा तगड़ा झटका, शतकों का अंबार लगाने वाले खिलाड़ी ने अचानक तीनों फॉर्मेट से लिया संन्यास

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Alastair Cook gave a shock on the day of IND vs PAK match retired from all three formats

IND vs PAK: भारत में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का रोमांच जारी है। 5 अक्टूबर से शुरू हुए इस मेगा टूर्नामेंट में खिलाड़ियों का दमदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। सभी टीमें ट्रॉफी अपने नाम करने के लिए काफी मेहनत मशक्कत कर रही है। वहीं, विश्व कप 2023 का सबसे बड़ा मुकाबला शनिवार को खेला जाना है।  14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच भिड़ंत होने वाली है। लेकिन इससे पहले क्रिकेट प्रेमियों के लिए बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, 38 शतक जड़ने वाले एक घातक खिलाड़ी ने संन्यास की घोषणा कर दी है।

IND vs PAK से पहले 38 इंटरनेशनल शतक जड़ने वाले बल्लेबाज ने लिया संन्यास

IND vs PAK (2)

13 अक्टूबर को चेन्नई के चेपॉक क्रिकेट स्टेडियम में न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 11वां मुकाबला खेला गया, जिसमें कीवी टीम ने धमाकेदार जीत दर्ज की। जहां भारत में न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर मैच अपने नाम किया। तो वहीं इंग्लैंड से क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बुरी खबर आई है।

दरअसल, इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज एलिस्टर कुक (Alastair Cook) ने क्रिकेट के सभी रूपों से संन्यास की घोषणा कर दी है। वैसे तो सलामी बल्लेबाज ने साल 2018 में ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था, लेकिन वह घरेलू क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी का जलवा बिखेर रहे थे। मगर अब उन्होंने इस फॉर्मेट से भी रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

बने थे ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज

Alastair Cook

एलिस्टर कुक (Alastair Cook) ने इंग्लैंड के लिए खेलते हुए कई रिकॉर्ड कायम किए और तोड़े। वह इंग्लैंड के ऐसे पहले बल्लेबाज थे, जिसने टेस्ट फॉर्मेट में दस हजार रन ठोके थे। अगर एलिस्टर कुक के अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 161 मैच में इंग्लैंड की टीम का प्रतिनिधत्व किया। इस दौरान उनके बल्ले से 12472 रन निकले।

45.35 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 33 शतक और 57 अर्धशतक लगाए। एलिस्टर कुक का टेस्ट क्रिकेट में बेस्ट स्कोर 294 रन का है। इंग्लैंड के इस सलामी बल्लेबाज का वनडे करियर भी शानदार रहा है। उन्होंने 92 मैचों की 92 पारियों में 36.40 की औसत और 77.13 की स्ट्राइक रेट से 3204 रन जमाए हैं। इसमें उनके नाम 5 शतक और 19 अर्धशतक भी है।

घरेलू क्रिकेट में भी मचा चुके हैं धमाल

Alastair Cook

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के अलावा घरेलू क्रिकेट में भी एलिस्टर कुक (Alastair Cook) के बल्ले ने जमकर तबाही मचाई है। 352 फर्स्ट क्लास मैच की 619 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 46.41 की औसत से 26,643 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 74 शतक और 125 अर्धशतक भी ठोके। इस प्रारूप में उन्होंने 386 बार बल्लेबाजों को कैच आउट किया है। बता दें कि एलिस्टर कुक ने साल 2006 में भारत के खिलाफ नागपूर में इंटरनेशनल क्रिकेट की दुनिया में अपना पहला कदम रखा था। हालांकि, महज 33 की उम्र में ही उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया।

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा 

indian cricket team Alastair Cook England Cricket Team IND vs PAK