W,W,W,W,W,W,W..., भारत को मिला मोहम्मद सिराज से भी खतरनाक गेंदबाज, 7 विकेट लेकर ठोका टीम इंडिया में डेब्यू का दावा

author-image
Alsaba Zaya
New Update
akash singh bowling like mohammed siraj and took 7 wickets against nagaland in ranji trophy 2024

Mohammed Siraj: भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी को हाल ही में खेली गई अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैच की सीरीज़ के लिए आराम दिया गया था. मौजूदा समय में सिराज भारतीय टीम के अहम गेंदबाज़ हैं. खास कर वनडे में उनका आंकड़ा शानदार है. हालांकि अब रणजी ट्रॉफी 2023-24 में सिराज की तरह ही एक गेंदबाज़ ने कमाल का प्रदर्शन किया है. इस गेंदबाज़ को भविष्य का अगला सिराज कहा जा सकता है. इस गेंदबाज़ ने विरोधी टीम के बल्लेबाज़ों के परखच्चे उड़ा दिए हैं.

दूसरा Mohammed Siraj बन सकता है ये खिलाड़ी

Mohammed Siraj

देश में इन दिनों रणजी ट्रॉफी 2023-24 का आगाज़ हो चुका है, जिसमें कुल 38 टीमें हिस्सा ले रही हैं. 19 जनवरी से नागालैंड और मेघालय के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में मेघालय की ओर से हिस्सा लेते हुए आकाश कुमार ने मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj)की तरह ही गेंदबाज़ी की और अपने 11 ओवर के स्पेल तक 40 रन खर्च कर 7 बल्लेबाज़ों को पवेलियन लौटा दिया. इस दौरान तेज़ गेंदबाज़ ने 3.64 की इकोनॉमी रेट के साथ रन खर्च किए. बता दें कि अब उनके प्रदर्शन को मोहम्मद सिराज के साथ जोड़ा जा रहा है.

ऐसा रहा है अब तक मैच का हाल

publive-image

इस मैच में पहले नागालैंड बल्लेबाज़ी कर रही थी. खबर लिखे जाने तक नागालैंड 22 ओवर में अपने 9 विकेट खोकर 64 रन बना चुकी थी. टीम का कोई भी बल्लेबाज़ बड़ी पारी नहीं खेल सका. आकाश सिंह की गेंदबाज़ी के आगे नागालैंड के लगभग सभी बल्लेबाज़ों ने घुटने टेक दिए. वहीं मेघालय की ओर से आकाश सिंह के अलावा स्वरजीत दास ने 1 विकेट झटके, जबकि अरबिन सिंह को भी 1 विकेट मिला.

श्रीलंका के उड़ा दिए थे होश

publive-image

मोहम्मद सिराज ने साल 2023 में कुछ आकाश सिंह ही जैसा कमाल किया था. उन्होंने एशिया कप 2023 फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ तीखी गेंदबाज़ी करते हुए अपने 7 ओवर के स्पेल में 21 रन खर्च करते हुए 6 विकेट हासिल किया था. इस दौरान उन्होंने 3 की इकोनॉमी रेट के साथ रन खर्च किए थे. उनके शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने ये मुकाबला 10 विकेट से अपने नाम किया था.

यह भी पढ़ें: KL Rahul का जीवन परिचय, उम्र, पत्नी, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और कुछ दिलचस्प बातें

यह भी पढ़ें: हार्दिक समेत 5 बूढ़े खिलाड़ियों की छुट्टी, तो पंत की वापसी, टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान

mohammad siraj Ranji Trophy 2023-24