IPL 2022: दिनेश कार्तिक को नंबर-7 पर बल्लेबाजी के लिए क्यों भेजा गया? RCB के गेंदबाज ने किया खुलासा

author-image
Rubin Ahmad
New Update
IPL 2022

IPL 2022: रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर के तेज गेंदबाज आकाश दीप (Akash Deep) ने एक बड़ा खुलासा किया है. केकेआर के खिलाफ खेले गये मुकाबले में धाकड़ बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को बल्लेबाजी करने के लिए आरसीबी ने नंबर-7 भेजा. जबकि दिनेश कार्तिक दमदार पारी खेलने के लिए जाने जाते हैं. लेकिन फिर भी दिनेश कार्तिक से निचले क्रम पर बल्लेबाजी कराई गई. जिसे लेकर तेज गेंदबाज आकाश दीप (Akash Deep) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है.

तेज गेंदबाज Akash Deep ने खोला राज

akash deep 2022

आईपीएल 2022 का छठवें मुकाबला आरसीबी और केकेआर के बीच खेला गया. जिसमें आरसीबी की टीम ने 3 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया. मैच के दौरान कोई भी खिलाड़ी बड़ी पारी नहीं खेल पाया फॉफ डु प्लेसिस (5) और विराट कोहली (12) रन ही बना सके. टीम शुरूआत में लडखड़ा गई थी, लक्ष्य छोटा था इसलिए टीम के हाथ जीत लग गई.

इस मैच सबसे हैरत करने वाली बात यह थी, धाकड़ बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Kartik) को बल्लेबाजी करने के लिए आरसीबी ने नंबर-7 भेजा. कप्तान के इस फैसले से फैंस काफी शॉक में रह गए. वहीं दिनेश कार्तिक के बल्लेबाजी क्रम को लेकर रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर के तेज गेंदबाज आकाश दीप (Akash Deep) ने कहा कि,

 "बैंगलोर ने जानबूझकर विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को नंबर 7 पर बल्लेबाजी के लिए भेजा था, क्योंकि वह एक अच्छे फिनिशर के रूप में जाने जाते हैं और कार्तिक ने सिर्फ सात गेंदों में नाबाद 14 रनों की पारी खेलकर बैंगलोर को मौजूदा टूर्नामेंट की पहली जीत दिलाई"

आकाश दीप ने 3 विकेट लेकर तोड़ी केकेआर की कमर

akash deep 2022 Akash Deep

रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर (RCB) की पहली जीत में तेज गेंदबाज आकाश दीप (Akash Deep) ने अहम भूमिका निभाई. इस गेंदबाज ने केकेआर के खिलाफ धारदार गेंदबाजी करत हुए तीन खतरनाक बल्लोबाजों को पवेलियन की राह दिखाई. आकाश दीप थोड़े महंगे जरूर साबित हुए लेकिन 3 विकेट लेकर भरपाई कर दी. आकाश दीप ने मैच के अपनी गेंदबाजी की सफलता बताते हुए कहा कि,

"मुझे विकेट से कुछ मदद मिल रही थी। मेरे दिमाग में नई गेंद से ज्यादा से ज्यादा विकेट लेने का था. नई गेंद से विकेट लेना महत्वपूर्ण था क्योंकि गेंदबाजों को मदद मिल रही थी. मेरा लक्ष्य नई गेंद के साथ कुछ विकेट लेने का था.इसलिए मैं अपनी योजना पर अड़ा रहा, पिच से कुछ मदद मिली और अपनी टीम के लिए विकेट लेने में सक्षम था".

dinesh kartik IPL 2022 KKR vs RCB 2022 Akash Deep