3 reasons why Dinesh Karthik should become the captain of RCB
3 reasons why Dinesh Karthik should become the captain of RCB
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन खत्म हो चुका है और अब फैंस इस सीजन के आगाज को लेकर काफी एक्साइटेड है. लेकिन, उससे पहले आरसीबी (RCB) टीम के कप्तान को लेकर अटकले जारी हैं. अभी तक ये साफ नहीं हो सका है कि इस टीम की कमान किस खिलाड़ी के हाथो में सौंपी जाएगी. लेकिन, ऐसी खबरें लगातार चर्चाओं में हैं कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी रेस में फाफ डु प्लेसिस और दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) का नाम सबसे ऊपर है.

हालांकि अभी तक फ्रेंचाइजी ने ऑफिशियल तौर पर इस टीम के मेजबान को लेकर खुलासा नहीं किया है. जबकि कोलकाता और पंजाब किंग्स को अपना-अपना कप्तान मिल चुका है. ऑक्शन में टीम ने यूं तो कई बेहतरीन खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा है. लेकिन, मेजबान को लेकर अभी तक तस्वीर साफ नहीं हो सकी है.

इस खास आर्टिकल में आज हम इसी बारे में बात करने जा रहे हैं कि आखिर दिनेश कार्तिक को क्यों आरसीबी (RCB) का कप्तान बनाना चाहिए…

भारतीय कप्तान होने पर विदेशी खिलाड़ियों के लिए ज्यादा विकल्प होंगे मौजूद

Being Indian captain will have more options for foreign players

साल 2021 विराट कोहली के लिए बतौर कप्तान इस टूर्नामेंट का आखिरी सीजन था. इसके बाद से ही ये अटकलें जारी थी कि इस फ्रेंचाइजी का अगला कप्तान कौन होगा. ऐसे में जाहिर तौर पर इस बार फ्रेंचाइजी किसी ऐसे खिलाड़ी को कप्तानी देना चाहेगी जो अनुभवी होने के साथ ट्रॉफी जिताने की काबिलियत भी रखता हो. ऐसे में दिनेश कार्तिक इस टीम के लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं.

यूं तो आरसीबी (RCB) टीम में फाफ डू प्लेसिस, ग्लेन मैक्सवेल जैसे खिलाड़ी भी ये जिम्मेदारी ले सकते हैं. लेकिन, दिनेश कार्तिक को कप्तानी देने का फायदा यह है भी है कि टीम के पास विदेशी समीकरण बिठाने का बेहतर विकल्प होगा. यदि फ्रेंचाइजी किसी विदेशी खिलाड़ी को कप्तान बनाती है और अचानक उसकी फॉर्म खराब होती है तो इसके बावजूद उसे पूरे सीजन मौका देना पड़ेगा. जबकि अगर दिनेश कार्तिक कप्तान बनाए जाते हैं तो टीम के पास चार विदेशी खिलाड़ियों को मौका देने का विकल्प होगा.

कई बार देखा है कि विदेशी खिलाड़ियों को कप्तान बनाने पर टीमों को नुकसान भी झेलना पड़ता है. उदाहरण के तौर पर बीते सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने मोर्नन को कप्तान बनाया था और इसका खामियाजा पूरे सीजन फ्रेंचाइजी को उनके खराब फॉर्म के तौर पर भुगतना पड़ा था. ऐसे में बैंगलोर टीम के लिए कार्तिक कप्तान के तौर पर एक बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं.

Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse